Pages

click new

Thursday, November 2, 2017

स्थानीय महिला कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति


  • स्थानीय महिला कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति
  • मातृशक्ति को समर्पित कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

  • महिला चिकित्सा शिविर, प्रदर्शनी व व्यंजन मेला का आयोजन

TOC NEWS

नरसिंहपुर, 02 नवम्बर 2017. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। दूसरे दिन गुरूवार को मातृशक्ति को समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम परिसर नरसिंहपुर में किया गया। पहले चरण में महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी, व्यंजन मेला एवं महिलाओं व किशोरी बालिकाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पहले चरण के कार्यक्रमों का शुभारंभ विधायक जालम सिंह पटैल ने किया। दूसरे चरण में स्थानीय महिला कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। दूसरे चरण के कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल ने किया।
प्रदर्शनी में दीनदयाल अंत्योदय योजना मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित सामग्री के स्टाल लगाये गये। इन स्टालों पर विक्रय के लिए दैनिक उपयोग की अनेक वस्तुयें रखी गई। व्यंजन मेला में तरह- तरह के पकवान और पोषण आहार के स्टाल लगाये गये। विधायक श्री पटैल ने इन स्टालों पर जाकर उपलब्ध सामग्री के बारे में जानकारी ली और महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। यहां महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं की चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, रांगोली एवं मेंहदी प्रतियोगितायें आयोजित की गई।
महिला चिकित्सा शिविर
कार्यक्रम में एलोपैथी एवं आयुर्वेद पद्धति से उपचार के लिए महिला चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के साथ- साथ जिले के बाहर के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया और चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। महिला मरीजों के नि:शुल्क दवाईयां भी प्रदान की गई।
शिविर में 80 महिलाओं की जांच की गई, जबकि 47 महिलाओं की सुगर एवं 47 की हीमोग्लोबिन की जांच की गई। जांच में दो सुगर की और एक खून की कमी वाली महिला पाई गई। इन मरीजों को नियमित रूप से उपचार कराने का परामर्श दिया गया।
शिविर में नवोदय कैंसर अस्पताल भोपाल के कैंसर विशेषज्ञ डीएम आंकोलाजी डॉ. श्याम अग्रवाल द्वारा 6 महिलाओं की कैंसर की जांच की गई, जिसमें एक मरीज को गर्भाशय कैंसर, एक को ब्रोस्ट कैंसर, एक को ओरल कैंसर के उपचार के लिए फालोअप कराने की सलाह दी गई। ओरल कैंसर के एक मरीज का प्रस्ताव ऑपरेशन के लिए भेजा गया। ह्मदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक चांदोरकर द्वारा 8 महिलाओं की ह्मदय रोग की जांच की गई, जिसमें एक जन्मजात विकृति, एक डायबिटीज, एक सिंगल किडनी एवं एक थायरायड का मरीज पाया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वीणा जैन ने 9 महिलाओं के बांझपन की जांच की, जिसमें से 6 महिलाओं के बांझपन के उपचार के लिए ऑपरेशन कराने का एस्टीमेट तैयार कर भेजा गया।
लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम 
स्थानीय महिला कलाकारों, छात्राओं एवं बच्चों द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों ने भजन, लोक गायन, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत किये।
कलापथक दल के माधव सेन्द्रे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्व सहायता समूहों द्वारा ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता...’ गीत प्रस्तुत किया गया। आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास की बालिकाओं ने ‘झुलनी में झूल रहे...’ गीत पर शानदार लोकनृत्य प्रस्तुत किया। आंगनबाड़ी के बच्चे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल हुये। आदिवासी शक्ति डांस ग्रुप ने गौंड़ी गाने पर लोकनृत्य प्रस्तुत किया। मर्सकोले ग्रुप द्वारा नशा मुक्ति पर लघु नाटिका की प्रेरक प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों से बहुत सराहना मिली।
आदिम जाति कल्याण विभाग के सीनियर बालिका छात्रावास की छात्राओं द्वारा ‘हम इंडिया वाले...’ गीत पर मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया गया। मां नर्मदा लोक दल ने नर्मदा जी पर आधारित पारंपरिक लोक गीत एवं बम्बुलियों की प्रस्तुति की। शिव शक्ति महिला मंडल ने बुंदेलखंडी लोक भजन एवं नर्मदा गीत प्रस्तुत किये। आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास की बालिकाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किया गया। सभी कलाकारों ने मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया।
इस अवसर पर एसडीएम राजेन्द्र राय, डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट, जिला पंचायत सदस्य वंदना पटैल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ. विजय मिश्रा, डॉ. राजेश सिंघई, जिला आयुष अधिकारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अरूण प्रताप सिंह निरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी जेके मेहर, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन राजकुमार मालवीय, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी प्रभात कनौजे, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद जयनारायण शर्मा, अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या में महिलायें और बालिकायें मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री ने और आभार प्रदर्शन डिप्टी कलेक्टर सोनम जैन ने किया।

No comments:

Post a Comment