Pages

click new

Thursday, November 2, 2017

कमल हासन के बयान पर बीजेपी और आरएसएस का पलटवार, कहा- भौंकने दो...



TOC NEWS
चेन्नई। अभिनेता कमल हासन के विवादित बयान के बाद अब सियासत तेज हो गई है। कमल हासन के इस बयान के बाद बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचारक राकेश सिन्हा ने पलटवार किया है।

कमल के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि कमल हासन ईमानदार व्यक्ति नहीं हैं और न ही निष्पक्ष हैं। अगर होते एनआईए को जाकर बताते या शिकायत दर्ज करते, जो उन्होंने नहीं किया. स्वामी ने कहा कि वो चापलूस आदमी हैं।

उन्होंने कहा है कि जयललिता के खिलाफ जब हम भ्रष्टाचार के केस चला रहे थे तब वो चूहे की तरह बिल में दुबक कर बैठ गए थे, आज तक उन्होंने किसी भी सार्वजनिक आंदोलन हिस्सा नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि उसकी तीन फिल्में फ्लाप हो चुकी हैं इसलिए अब सिनेमा से रिटायरमेंट चाहता है। इसलिए इस तरह के बयानबाजी कर रहे है। उसका कुछ होने वाला नहीं है, इसलिए कम्युनिस्टों की चापलूसी कर रहा है। स्वामी ने कहा कि वो आधारहीन आरोप लगा रहे हैं, उनके पास कोई सबूत नहीं है।

वहीं, संघ विचारक राकेश सिन्हा ने कहा कि कमल हासन तमिलनाडु में पीएफआई और अल उम्मा के प्रभाव में आकर हिंदू आतंक की बात कर रहे हैं।

 हिंदू सभ्यता के अपमान और भावनाओं को आहत करने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। कमल हासन की कोशिश भावनाएं भडक़ाने की है। उन्होंने कहा कि समय बहुत महत्वपूर्ण है, जब केंद्रीय एजेंसियों ने पीएफआई पर बैन लगाने की बात कही, तो कमल हासन ने हिंदू आतंक की बात कहकर उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

कमल हासन ने क्या कहा...
दक्षिणपंथी राजनीति करने वालों पर सीधा निशाना साधते हुए कमल हासन ने कहा कि पहले दक्षिणपंथी हिंदू लोग हिंसा में शामिल नहीं होते थे, वे अपने विरोधियों का तर्कों के आधार पर विरोध करते हुए शास्त्रार्थ करते थे। लेकिन, ये पुरानी रणनीति हार गई और अब वे जो करते हैं, उसमें बल प्रयोग होता है।

कमल हासन ने कहा, हिंदू आतंकवाद की बात कहने वाले लोगों को दक्षिणपंथी चैंलेज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि आतंक हिंदू कैंप में भी पहुंच गया है. इस तरह की आतंकी गतिविधियां उन्हें किसी तरह की मदद नहीं करने वाली।

ज्ञात रहें कि हासन का बयान उस समय आया है जब उनके चाहने वाले और सभी बड़ी पार्टियों के नेता 7 नवंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर होने वाली बड़ी घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, सत्य अकेले विजयी हो सकता है का बोध अब ताकत अकेले जीत सकती है बन गया है। इसने लोगों को अमानवीय बना दिया है।

No comments:

Post a Comment