Pages

click new

Thursday, November 9, 2017

महिला सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार, हितग्राही की शिकायत पर लोकायुक्त की कार्रवाई


TOC News
बड़ामलहरा। बिकासखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौरई की महिला संरपच श्रीमति रामकली अहिरवार को प्रधानमंत्री आवास योजना मे चार हजार रूपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम सागर ने आज आवार माता मदिंर प्रागण मे शाम तकरीबन चार बजे रंगहाथो गिरफ्तार कर लिया। गौरे लाल पिता भूरा यादव निबासी सौरई की शिकायत पर लोकायुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार गौरे लाल पिता भूरा यादव निवासी हंसरी की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासीय कुटीर स्वीकृत हुई थी। जिसकी प्रथम किस्त की राशि निकालने की एवज मे ग्राम पंचायत सौरई की सरपंच श्रीमति रामकली अहिरवार द्वारा पांच हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसमे एक हजार रूपया हितग्राही गौरे लाल द्वारा तीन दिन पूर्व दे दिये थे। शेष चार हजार रूपये की रिश्वत राशि सोमवार 06 नवम्बर को देनी तय थी। जिसकी शिकायत गौरे लाल द्वारा लोकायुक्त सागर से की गई।

आज आवार माता मदिर प्रांगण मे जैसे ही तय समय पर संरपच श्रीमति रामकली अहिरवार रिश्वत की रकम चार हजार रूपया गौरे लाल यादव से ले रही थी। उसी समय लोकायुक्त की 6 सदस्यी टीम ने रंगेहाथो दबोच लिया। लोकायुक्त की इस टीम मे निरीक्षक एच.एल.चौहान, प्रधानआरक्षक महेश हजारी, आरक्षक आरक्षक अरबिन्द, सन्तोष गोस्वामी, संजीव अग्निहोत्री, सानू तिवारी, महिला आरक्षक स्वाती चतुर्वेदी शामिल थी। 

No comments:

Post a Comment