Pages

click new

Saturday, November 18, 2017

थाने में नाबालिग पर किया थर्ड डिग्री का इस्तेमाल, दर्दनाक विडियो वायरल

यूपी में जंगलराज – थाने में नाबालिग पर किया थर्ड डिग्री का इस्तेमाल, विडियो वायरल
TOC NEWS
चोरी के आरोप मे गिरफ्तार नाबालिग को चौकी इंचार्ज द्वारा लाठी और डंडो से पिटते हुए विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .
विडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज को ससपेंड कर दिया गया है . आप को बता दें की ये घटना यूपी के महारजगंज मे पनियारा थाना क्षेत्र की है .
जानकारी के मुताबिक पनियारा थाना के अंतर्गत ग्राम सभा के उत्का मे एक महिला के घर मे चोरी के आरोप मेगिरफ्तार नाबालिग को चौकी इंचार्ज के एन शाही ने डंडो और लाठियों से पिटा इतना ही नहीं एन शाही पर नाबालिग के पैरों पर बेलन चलाने का भी आरोप है.

दर्दनाक विडियो वायरल



चौकी इंचार्ज के इस शर्मनाक हरकत का विडियो क्षेत्र मे वायरल होने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है और एसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज के एन शाही को ससपेंड कर दिया और इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं .

No comments:

Post a Comment