Pages

click new

Friday, November 17, 2017

महिला IAS ने छीन ली मंत्री की कुर्सी, किया ऐसा खुलासा हिल गई पूरी सरकार



TOC NEWS

नई दिल्ली। केरल के परिवहन मंत्री थॉमस चांडी ने जमीन हड़पने के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश के सबसे अमीर नेता चांडी पर जमीन हड़प कर उसपर रिसॉर्ट बनाने के आरोप लगे हैं। इतने बड़े मंत्री के इतने बड़े घोटाले का खुलासा एक महिला अफसर ने किया है। अलाप्पुझा की कलेक्टर टीवी अनुपमा की रिपोर्ट ने चांडी के इस घोटाले का पर्दाफाश किया है। कहा जा रहा है कि इस घोटाले की आंच बाकी मंत्रियों पर भी आ सकती है।


चांडी ने किया कानून का उल्लंघन

टीवी अनुपना ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि चांडी ने जमीन हड़प कर उसपर रिसॉर्ट बनवाया है। चांडी के लग्जरी लेक रिसॉर्ट ने प्रदेश के भूमि संरक्षण कानून और धान भूमि संरक्षण कानून का उल्लंघन किया है। इस रिपोर्ट ने जैसे केरल की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। इन आरोपों के बीच थॉमस चांडी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

पूरे भारत में थी चौथी रैंक

चांडी के घोटालों का खुलासा करने वाली आईएएस अफसर अनुपमा अपने कड़े फैसले के लिए जानीं जाती हैं। मल्लापुरम के मरान्चेरी में जन्मीं अनुपमा ने गोवा के बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की है। सिविल सर्विसेज की परीक्षा में उन्होंने पूरे भारत में चौथी रैंक हासिल की थी।

ऐसे आईं थीं सुर्खियों में

आईएएस बनने के बाद अनुपमा ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की कमिश्नर का पद संभाला। इसके बाद वो अलाप्पुझा की कलेक्टर के पद पर कार्यरत हुईं। अनुपमा सबसे पहले सुर्खियों में तब आईं थीं जब उन्होंने सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के कनवेनर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

कई रैकेट का किया पर्दाफाश

इसके बाद अनुपमा ने सब्जी और फलों के डीलर्स का भंडा फोड़ा था। उन्होंने फलों और सब्जियों में पेस्टीसाइड मिलाकर बेचने वालों के रैकेट को पकड़ा था। अब अलाप्पुझा की 48वीं डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बनने के बाद वो एक बार फिर सुर्खियों में है। केरल के सबसे अमीर मंत्री के खिलाफ अकेली खड़ी होकर अनुपमा ने साबित कर दिया कि देश में आज भी इमानदार अफसर मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment