Pages

click new

Thursday, December 28, 2017

संविदा कर्मचारी की प्रताडऩा से मौत, कैंडिल जलाकर श्रद्वांजली देगा महासंघ जबलपुर जिला पंचायत सीईओ हर्षिका तिवारी को बर्खास्त करने की मांग

TOC NEWS
संविदा कर्मचारी की प्रताडऩा से मौत, कैंडिल जलाकर श्रद्वांजली देगा महासंघ
जबलपुर जिला पंचायत सीईओ हर्षिका तिवारी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सौंपा जाएगा ज्ञापन

भोपाल। मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के नेतृत्व में राज्य शिक्षा मिशन कार्यालय के सामने बुधवार दिनांक 27 दिसंबर को शाम 5: 30 (साढ़े पांच बजे) कैंडिल जलाकर संविदा कर्मचारी को श्रद्धांजली दी जाएगी। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत विकास खण्ड समन्वयक के पद पर कार्यरत जया रणनवरे की बिना उचित कारण के संविदा समाप्त करने के  कारण कौमा में गई रणनवरे की शनिवार को देहांत हो गया। जबलपुर जिला पंचायत सीईओ हर्षिका सिंह की प्रताडऩा के कारण जया रणनवरे की मौत से गुस्साए प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी अधिकारी प्रत्येक जिले में जबलपुर जिला पंचायत सीईओ हर्षिका तिवारी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर कैंडिल जलाकर जया रणनवरे को बुधवार 27 दिसंबर को शाम 5: 30 (साढ़े पांच बजे) श्रंद्वांजलि देंगें।

बर्खास्त करने की पुरजोर मांग
महासंघ प्रदेशाध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन जबलपुर जिले की सीहोरा तहसील ब्लाक समन्वयक के पद पर कार्यरत जया रणनवरे बहुत ही अच्छी कर्मचारी थीं तथा अपने काम के प्रति समर्पित थी। उनके द्वारा शौचालय निर्माण से लेकर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत् सीहोरा तहसील में सराहनीय तथा उल्लेखनीय कार्य किए गये थे। लेकिन अहंकारी तथा गुस्सेल जबलपुर जिला पंचायत सीईओ हर्षिका तिवारी ने अकारण बिना किसी नोटिस को दिये, बिना किसी विभागीय जांच के जया रणनवरे को कार्य में लापरहवारी बरतने का आरोप लगाकर सेवा समाप्त कर दी थी।

हाईकोर्ट का नहीं माना था स्थगन
महासंघ प्रदेशाध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि जबलपुर उच्च न्यायालय ने जया रणनवरे को  हटाने के आदेश पर स्टे भी दे दिया था तथा दोबारा सेवा में लिये जाने का आदेश दिया था। उसके बावजूद जिला पंचायत सीईओ जबलपुर ने उनको ज्वाईन नहीं कराया था। जिससे जया रणनवरे तनाव में आ गईं थीं और कोमा में चली गई और शनिवार 23 दिसंबर को उनकी मृत्यु हो गई। श्री राठौर ने मांग की है कि जबलपुर जिला पंचायत सीईओ हर्षिका सिंह को बर्खास्त किया जाए। बताया कि इस सबंध में मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव को ज्ञापन भी सौंपगें।

No comments:

Post a Comment