Pages

click new

Saturday, December 23, 2017

ओवैसी की चेतावनी, हमारे हरे रंग के आगे मोदी और कांग्रेस का रंग नहीं चलेगा

असदुद्दीन ओवैसी के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS

नई दिल्ली: एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।

ओवैसी ने कहा है कि सिर्फ हरा चलेगा। हमारे हरे रंग के आगे न मोदी का रंग न कांग्रेस का रंग, सिर्फ हरा चलेगा। ओवैसी ने कहा सबसे ज्यादा प्रिय हरा रंग है और जल्द ही पूरा भारत हरे रंग में रंगा नजर आएगा।
ओवैसी ने कहा, 'आप करें तो कुछ नहीं, पर जब हम हरा पहनेगें तो पूरा हरा केरेंगे, इंशा अल्लाह। और हमारे हरे रंग के आगे कोई रंग नहीं टिकेगा, न मोदी का रंग, न कांग्रेस का रंग। किसी का रंग नहीं ख़ाली हमारा रंग रहेगा, हरा, हरा, हरा।'
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि आज हमारे ही मुल्क में हमको सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि हम मुसलमान हैं, देश में ऐसी हुकूमत है जो ऐसी सोच रखने वालों की तारीफ कर रही है। तीन साल से बीजेपी की हुकूमत है, हर वक्त कोई ना कोई ऐसा वाक्या हो रहा है।
ओवैसी ने राहुल गांधी के मंदिर दर्शन पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल किसी मस्जिद या दरगाह क्यों नहीं गए, यहां तक कि किसी मुस्लिम नेता के साथ कोई तस्वीर तक सामने नहीं आई। इसके जरिए ओवैसी ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया कि राहुल गांधी ने मुसलमानों की अनदेखी की।

No comments:

Post a Comment