चारा घोटाला आज फैसला : पीएम मोदी पर आरोप लगाया मुझे जेल भिजवाना चाहते हैं पीएम मोदी: लालू
TOC NEWS // 22-दिसम्बर-2017
नई दिल्ली । साल 1994 में हुए चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में आज रांची की विशेष अदालत अपना फैसला सुना सकती है।
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा, विद्यासागर निषाद, आर के राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, समेत 22 लोगों को आरोपी ठहराया गया था। कोर्ट में पेश होने के लिए लालू यादव अपने छोटे बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ रांची पहुंच गए हैं।
चारा घोटाले में आज सुनाए जाने वाले फैसले के बारे में बात करते हुए लालू ने पीएम मोदी, नीतीश कुमार और सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये मुझे जेल भिजवाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे जेल जाने से डर भी नहीं लगता। मुझे न्याय पर विश्वास है और न्याय मिलेगा।
23 साल पहले हुए इस घोटाले में लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा, बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा और ध्रुव भगत, आर के राणा, तीन आईएएस अधिकारी फूलचंद सिंह, बेक जूलियस एवं महेश प्रसाद, कोषागार के अधिकारी एस के भट्टाचार्य, पशु चिकित्सक डा. के के प्रसाद का नाम आरोपी के रूप में शामिल है। इसके अलावा इसमें कई चारा आपूर्तिकर्ता भी आरोपी के रूप में सामने आए थे।
आपको बता दें कि इस घोटाले में कुल 38 आरोपियों का नाम सामने आया था जिसमें से 11 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इनमें से 3 आरोपी सीबीआई के गवाह बन गए थे। बाकी आरोपियों में से 2 ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया था जिस पर फैसला सुनाते हुए साल 2006-07 में उन्हें सज़ा सुना दी गई थी। आज होने वाले फैसले में 22 आरोपियों के खिलाफ फैसला सुनाया जाने वाला है।
No comments:
Post a Comment