Pages

click new

Saturday, January 27, 2018

जेल ब्रेक: कुख्यात विक्की गौंडर और प्रेम लाहोरिया का राजस्थान में एनकाउंटर

chandigarh gangster vicky gundar and prema lahoria killed in punjab police encounter chandigarh, gangster vicky gundar, prema lahoria, killed, punjab police encounter

TOC NEWS 

पुलिस ने गैंगस्‍टर विक्की गौंडर को मार गिराया है। इस मुठभेड में उसके दो अन्य साथी प्रेमा लाहौरिया और सुखप्रीत को भी पुलिस ने ढेर कर दिया।

नाभा जेल ब्रेक केस में वांछित कुख्यात इनामी गैंगस्टर विक्की गौंडर और प्रेम लाहोरिया आज एनकाउंटर में मारा गया। पंजाब पुलिस की एक टीम ने राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में इन दोनों का एनकाउंटर कर दिया। गैंगस्टर विक्की गौंडर पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसे पंजाब का आनंदपाल कहा जाता था।
विक्की पर हत्या, लूटपाट, धमकी और जबरन वसूली के कई मामले दर्ज हैं और वह पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस को उसकी लोकेशन पंजाब से लगते राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में मिल रही थी। इसके चलते उस पर नजर रखी जा रही थी। आज उसके यहां छिपे होने की सूचना पुख्ता होने पर पंजाब पुलिस की टीम उसे पकड़ने पहुंची।
पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण के लिए ललकारा तो उसने पुलिस पर फायर खोल दिया। इस दौरान पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से विक्की और उसका साथी प्रेम लाहोरिया मारा गया। पंजाब पुलिस ने विक्की पर दस लाख रुपए और प्रेम लाहोरिया पर पांच लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। ये दोनों पिछले साल नाभा जेल तोड़कर फरार हो गए थें। 

उधर, एनकाउंटर की सूचना मिलने पर अब राजस्थान पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी जुटाई जा रही है कि दोनों बदमाशों का ठिकाना यहां पहले से ही था या ये फिर यहां किसी रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। पंजाब पुलिस द्वारा भी राजस्थान पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment