Pages

click new

Thursday, January 25, 2018

अब Jio ने सबको कर दिया तबाह, केवल 49 रुपये में महीने भर के लिए सबकुछ

अब Jio ने सबको कर दिया तबाह, केवल 49 रुपये में महीने भर के लिए सबकुछ

देश के सबसे नए टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने बृहस्पतिवार को ऐसी घोषणा की है जिससे बाजार में तबाही आ सकती है. Jio की घोषणा के मुताबिक Jio Phone यूजर्स अब केवल 49 रुपये देकर 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही 1GB 4G डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने यह ऑफर रिपब्लिक डे 2018 प्रमोशन के अंतर्गत दिया है.

इसके साथ ही Jio ने 11, 21, 51 और 101 रुपये के डाटा ऐड-ऑन पैक भी लॉन्च किए हैं. बता दें कि Jio Phone (4G फीचर फोन) बीते साल जुलाई मं लॉन्च किया गया था और यह जियो म्यूजिक, जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसी सेवाओं से लैस है.

Jio की यह ताजा घोषणा प्राइम यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए 500MB अतिरिक्त डाटा के बाद हुई है, जिसमें कंपनी अब 1.5GB और 2GB डाटा रोजाना दे रही है.


इससे पहले बुधवारर को काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने दावा किया था कि Jio Phone ने 2017 की चौथी तिमाही में भारत की फीचर फोन मार्केट में बादशाहत दर्ज की थी. इस फीचर फोन की वजह से Reliance Jio बाजार में 26 फीसदी हिस्सेदारी के साथ Samsung (15 फीसदी) और Micromax (9 फीसदी) को पीछे करने के काबिल बना. गौरतलब है कि 4G और VoLTE से लैस Jio Phone ने बाजार में तबाही ला दी थी जब कंपनी ने इसे प्रभावी रूप से मुफ्त में मिलने वाला फोन बताया था. इसके लिए यूजर्स को एक बार 1,500 रुपये देकर इसे खरीदना होता है और यह रकम तीन साल बाद फोन वापस करने पर यूजर को लौटा दी जाएगी.
Jio Phone के बाद Bharti Airtel, BSNL और Vodafone भी भारतीय बाजार में अपने सस्ते कीमत वाले फीचर फोन और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लेकर आ गई हैं.
फोन के फीचर्स
  • अल्फा न्यूमेरिक कीपैड
  • 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले
  • एफएम रेडियो
  • टॉर्च लाइट
  • हेडफोन जैक
  • एसडी कार्ड स्लॉट
  • फोर-वे नेविगेशन सिस्ट
  • फोन कॉन्टेक्ट
  • कॉल हिस्ट्री
  • जियो ऐप्स

No comments:

Post a Comment