Pages

click new

Wednesday, February 21, 2018

पटवारी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

हरदीप सिंह पटवारी हलका दिड़बा बी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए के लिए इमेज परिणाम
पटवारी हरदीप सिंह  रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
TOC NEWS
संगरूर : विजीलैंस द्वारा एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू करने का मामला सामने आया है। डी.एस.पी. हंसराज ने बताया कि उनकी टीम ने हरदीप सिंह पटवारी हलका दिड़बा बी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता मनोहर सिंह वासी भोगी पत्ती दिड़बा जिला संगरूर का 3 किल्ले जमीन का मामला अदालत में पैंङ्क्षडग था। इस मामले में मनोहर सिंह के परिवार द्वारा तहसीलदार दिड़बा के पास दर्ख्वास्त दी गई,जो उक्त पटवारी को मार्क हुई। 
मनोहर सिंह पटवारी को मिला, तो उसने कहा यदि आपने इंतकाल को पैंडिंग रखना है तो 10 लाख रुपए रिश्वत के तौर पर दो, पर सौदा 7 लाख रुपए में तय हो गया। आज पेशगी के तौर पर 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी को काबू किया गया। 
आश्रित कोटे में लगा था पटवारी
विजीलैंस की ओर से गिरफ्तार किया गया पटवारी हरदीप सिंह माल विभाग में आश्रित कोटे के तहत लगा था। उसके पिता की आतंकवाद दौरान मौत हो गई थी। जिस कारण हरदीप सिंह को यह नौकरी मिली थी।
 

No comments:

Post a Comment