Pages

click new

Sunday, February 18, 2018

छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों का पुलिस पर हमला, 2 जवान शहीद, 6 घायल

फोटो साभार: ANI

toc news

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिस जवान शहीद हो गए तथा छह अन्य घायल हो गए हैं।


दक्षिण बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेज्जी और एलारमडगु गांव के बीच जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सहायक आरक्षक मड़कम हांडा और मुकेश कड़ती शहीद हो गए हैं तथा छह अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सुंदरराज ने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र में एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब भेज्जी और एलारमडग़ु गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।

रायपुर . छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच रविवार को करीब 5 घंटे तक चली मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। वहीं पुलिस ने एक नक्सली को भी मार गिराया है।
मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। स्पेशल डीजी (ऐंटी नक्सल ऑपरेशन्स) डीएम अवस्थी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों में एक एसटीएफ और एक डीआरजी से जुड़े थे।     
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकमा में भेज्जी थाना के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाते हुए नक्सलियों ने यहां मौजूद निर्माण कंपनी के मैनेजर को गोली मार दी, जिसकी बाद में मौत हो गई। इस दौरान कुछ ग्रामीणों के भी घायल होने की सूचना है। 
नक्सलियों के अचानक धावा बोलने से वहां हड़कंप मच गया। मजदूर भाग निकले वहीं मैनेजर को नक्सलियों ने गोली मार दी। नक्सलियों के हमले की सूचना मिलते ही पुलिस एक टीम मौके पर रवाना की गई। पर, बीच रास्ते में ही घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला।   
दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पुलिस के 6 जवान घायल हो गए, जिसमें बाद में दो जवानों की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पिछले महीने ही नारायणपुर में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था। इसमें 4 जवान शहीद हो गए थे। 

No comments:

Post a Comment