Pages

click new

Thursday, February 1, 2018

बजट 2018: जानिए कौन सी चीज़ें हुईं सस्ती और कौन सी महगी

बजट 2018: जानिए कौन सी चीज़ें हुईं सस्ती और कौन सी महगी

TOC NEWS

बीते कुछ दिनो से सभी बजट का इंतजार कर रहे थे, जिसे आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया. अपने बजट में उन्होने किसान, ग़रीब, गृहणी, उद्यमी सभी को ध्यान में रखा है. बजट में किसानों को लागत मूल्‍य से 50 फीसदी ज्‍यादा देने की घोषणा की गयी है. एक ओर जहाँ इस बजट में कुछ चीज़ें सस्ती हुई हैं तो कुछ चीज़ों के दाम में इज़ाफा हुआ है.

आज के इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों को डिपॉजिट में राहत दी गई है. उनकी डिपॉजिट की सीमा को 10 हजार बढ़ाकर 50 हजार (बिना टैक्स) कर दिया गया है. जैसा की हम सब जानते हैं कि बजट का सबसे ज्यादा इंतजार आम आदमी को होता है, उसे हर बजट से कुछ ना कुछ उम्मीदें होती हैं, उसे ये जानना होता है कि इस बार उन्हें किन-किन चीज में राहत मिली है और कौन-कौन सी चीज महंगी हुई है. आइए जानते हैं इस बार के बजट में क्या सस्ता हुआ है और क्या हुआ महंगा-
ये है उन चीज़ों की सूची जो हुई हैं सस्ती:
  • एलएनजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस)
  • प्रिपेएर्ड लेदर
  • फिंगर स्कैनर
  • माइक्रो एटीएम
  • सिल्वर फॉयल
  • ई-टिकट पर से सर्विस टैक्स कम किया गया.
  • अप्रसंस्कृत काजू
  • पीओसी मशीनें
  • आइरिस स्कैनर
  • सौर बैटरी
  • देश में तैयार हीरे
  • कच्चा माल
  • एक्सेसरीज
  • सौर टेंपर्ड शीशे
  • कॉक्लीअर इम्प्लांट
ये है उन चीज़ों की सूची जो हुई हैं महंगी:
  • मेडिकल बिल पर 15 हजार की छूट नहीं रहेगी.
  • एलसीडी-एलईडी-ओएलईडी टीवी के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क को बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया.
  • कारें और मोटरसाइकिलें
  • टीवी-मोबाइल के दाम बढ़ेंगे.
  • विदेशी मोबाइल, लैपटॉप भी महंगे होंगे.
  • कृत्रिम आभूषण स्मार्ट घड़ियां-वियरएबल उपकरण
  • फर्नीचर, गद्दे, लैंप, हाथ और पॉकेट घड़ियां, ट्राइसाइकिल, स्कूटर, पेडल कार, पहिये वाले खिलौने, गुड़िया.
  • आउटडोर खेलों, स्वीमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाले उपकरण
  • इलेक्ट्रोनिक्स और फूड प्रोसेसर पर 5 प्रतीशत की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई.
  • 31 जनवरी 2018 के बाद खरीदा शेयर पर 10 पर्सेंट टैक्स
  • फ्रूट जूस
  • सनटैन, मैनीक्यूर, पेडिक्यूर का सामान, डेंचर फिक्सेटिव पेस्ट और पाउडर, डेंटल फ्लॉस
  • शेविंग से पहले और बाद इस्तेमाल किए जाने वाली प्रसाधन सामग्रियां, डियोडोरेंट, स्नान का सामान, परफ्यूम वाले स्केंट स्प्रे
  • टायलेट स्प्रे, टूक और बसों के रेडियल टायर
  • परफ्यूम
  • जूते-चप्पल
  • चांदी और सोना
  • सब्जियां
  • सनस्क्रीन
  • रेशमी कपड़े, हीरे
  • सिगरेट और अन्य लाइटर

No comments:

Post a Comment