Pages

click new

Thursday, February 15, 2018

जेडीयू नेता की गाड़ी में चल रही थी शराब पार्टी, तीन गिरफ्तार

जदयू नेता की गाड़ी में चल रही थी शराब पार्टी, तीन धराए, गाड़ी जब्त
toc news
सत्तारूढ़ दल जदयू के एक नेता की गाड़ी में खुलेआम शराबबंदी अधिनियम की धज्जियां उड़ायी गयी. बुधवार को आधी रात में गाड़ी में बैठकर तीन लोग शराब का मजा ले रहे थे. जांच के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने जब गाड़ी का दरवाजा खुलवाया तो हैरान रह गयी. गाड़ी के भीतर से आधी बोतल शराब के साथ ही प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास के साथ तीनों लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. 
बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में सत्तारूढ़ दल के ही एक नेता की गाड़ी में खुलेआम शराबबंदी अधिनियम की धज्जियां उड़ाई गई. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया.

जानकारी के मुताबिक एएसपी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव का नेम प्लेट वाली स्कार्पियो गाड़ी से सत्यम कुमार, रमण कुमार और सुभाष कुमार को शराब पीते गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. त्रिवेणीगंज थाना की पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी को जब्त करने के साथ-साथ आरोपित सभी तीन लोगों के खिलाफ उत्पाद संशोधन अधिनियम 2016 की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

त्रिवेणीगंज के डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शराबबंदी के मद्देनजर अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच सन्देहास्पद स्कार्पियो गाड़ी की जांच की गई. इस क्रम में शराब की एक बोतल के साथ-साथ शराब सेवन करते तीन लोगों को पकड़ा गया है जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

No comments:

Post a Comment