Pages

click new

Tuesday, February 20, 2018

बीजेपी के राज्यमंत्री राजेंद्र नामदेव दैहिक शोषण मामले में फंसे, पार्टी से निलंबित

बीजेपी के राज्यमंत्री राजेंद्र नामदेव के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS

भोपाल : मध्य प्रदेश में सिलाई-कढ़ाई बोर्ड के उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त राजेंद्र नामदेव पर एक युवती ने मदद दिलाकर दैहिक शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर नामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शिकयत के बाद बीजेपी ने नामदेव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सतना जिले की रहने वाली एक युवती पर दो साल पहले एसिड अटैक हुआ था, तब नामदेव ने युवती की मदद की थी और उसे आर्थिक सहायता भी दिलाई थी। हनुमानगंज थाने में युवती ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई। इसमें कहा गया है कि नवंबर 2017 में उसके साथ नामदेव ने एक होटल के कमरे में छेड़छाड़ और ज्यादती की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, नामदेव खुद को निर्दोष बता रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश सिंह भदौरिया ने सोमवार को कहा कि युवती की शिकायत पर नामदेव के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। मामला लगभग 4  माह पुराना है, इसलिए पुलिस जांच कर रही है। जांच में तथ्य सामने आने पर ही कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने सोमवार को एक लिखित पत्र जारी कर कहा कि नामदेव के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। इस कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है, लिहाजा यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। पार्टी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नामदेव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

No comments:

Post a Comment