Pages

click new

Sunday, February 4, 2018

उर्मिला का इस कारण बिगड़ा था बॉलीवुड करियर, रामगोपाल से थे इश्क के चर्चे

संबंधित इमेज
TOC NEWS

नई दिल्ली. नब्बे के दशक में अपने अभिनय से फिल्मी पर्दे पर एक अलग छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर लंबे समय से सिनेमा से दूर हैं। 4 फरवरी 1974 को जन्मीं 'छम्मा छम्मा' गर्ल उर्मिला मातोंडकर 44 वर्ष की हो गई हैं। उर्मिला ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।

उनके पिता लेक्चरर थे लेकिन उर्मिला बचपन से ही फिल्मों की शौकीन थीं। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उर्मिला ने पहली मराठी फिल्म 'झाकोला' (1980) की थी। उनकी हिंदी फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस 'कलयुग' (1981) पहली फिल्म थी।
शेखर कपूर की फिल्म 'मासूम' में उर्मिला पर फिल्माया 'लकड़ी की काठी' गाना काफी पसंद किया गया। उर्मिला 17 साल की उम्र में मलयालम फिल्म चाणक्यन (1989) में पहली बार लीड रोल में दिखीं।
19 साल की उम्र में फिल्म 'नरसिम्हा' (1991) से बॉलीवुड में एंट्री की। फिल्म 'रंगीला' करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। फिल्म में राम गोपाल वर्मा ने बतौर लीड एक्ट्रेस काम दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उर्मिला ने किसी एक्टर से नहीं बल्कि एक डायरेक्टर से इश्क किया था। सूत्रों की मानें किसी समय बॉलीवुड में उर्मिला और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के अफेयर की खबरें खूब छाई रहती थीं। ये भी कहा जाता था कि राम गोपाल वर्मा की फिल्म के लिए उर्मिला ही उनकी पहली पसंद होती थी। वैसे देखा जाए तो उर्मिला ने अपने फिल्मी करियर में अधिकतर फिल्म राम गोपाल वर्मा की ही की हैं।
दोनों के अफेयर की खबरें उस वक्त से आने लगी थीं जब राम गोपाल वर्मा ने माधुरी दीक्षित को हटाकर उर्मिला को अपनी एक फिल्म के लिए साइन कर लिया था। बस इसके बाद से ही राम गोपाल वर्मा पर उर्मिला के प्यार का जादू चल गया। उन्होंने उर्मिला के साथ फिल्म 'रंगीला' बनाई जो सुपरहिट साबित हुई थी।
'दौड़' (1997), 'सत्या' (1998), 'कौन' (1999), 'भूत' (2003), 'एक हसीना थी' (2004) जैसी बड़ी हिट फिल्मों में काम किया। असल जीवन में दोनों की करीबियों के चर्चे भी थे।
उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा की फिल्में करने के कारण दूसरे कई डायरेक्टरों को मना कर दिया था। वहीं राम गोपाल वर्मा के साथ बॉलीवुड में कई लोगों की नहीं पटती थी। राम गोपाल वर्मा के कारण ही बॉलीवुड के कई निर्देशकों ने उर्मिला को फिल्मो में लेने से मना कर दिया था।
खबरो की मानें किसी वजह से जब रामू ने भी उनसे मुंह मोड़ा तो फिर उर्मिला को कोई सहारा ना मिल सका। उर्मिला का पूरा फिल्मी करियर बरबाद हो गया और वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं।
फिल्म ‘चाइना गेट’ का आइटम सांग ‘छम्मा-छम्मा’ ने उर्मिला को ‘छम्मा-छम्मा गर्ल’ के रूप में लोकप्रिय कर दिया। उर्मिला थ्रिलर मूविज में अपने रोल के लिए जानी गई लेकिन मीडिया ने बॉलीवुड सेक्स सिंबल के तौर पर पेश किया। अपने करियर में वो फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड, प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड, जी सिने अवॉर्ड से सम्मानित की गई।
2008 में फिल्मों छोड़ टीवी का रूख किया, वार परिवार शो में बतौर होस्ट काम किया, डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में जीतेंद्र और शयामक डावर के साथ बतौर जज नजर आईं थीं। इसके बाद उर्मिला ने 3 मार्च 2016 को नौ साल छोटे मोहसिन अख्तर के साथ शादी कर ली।

No comments:

Post a Comment