Pages

click new

Wednesday, February 14, 2018

अयोध्या विवाद: जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती बोले, नहीं बनेगा राम मंदिर

अयोध्या विवाद : जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती बोले, नहीं बनेगा राम मंदिर के लिए इमेज परिणाम

toc news

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर बीजेपी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है। कुछ दिन पहले ही श्री श्री श्री रविशंकर ने भी मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की। वहीं अव अयोध्या विवाद पर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने केंद्र पर निशाना साधा है।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कोर्ट का फैसला आने के बाद ही किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि तीन तलाक से सरकार पत्ता सींच रही है, जड़ नहीं।
आगे कहा कि तीन तलाक से सरकार को मुस्लिम महिलाओं का वोट मिलेगा। तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं की समस्या का हल नहीं है। हिन्दू की तरह मुस्लिम के लिए भी एक शादी कानूनन मान्य होना चाहिए। इसकी भी वकालत की है। शंकराचार्य रूवरूपानंद ने आरएसएस के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आरएसएस तीन दिन में सेना तैयार कर सकता है। 
उन्होंने कहा कि क्या आरएसएस को अत्याधुनिक हथियार चलाना आता है। कोई निजी संस्था युद्ध नहीं लड़ सकती। युद्ध थोपा गया तो देश का हर एक नागरिक योद्धा होगा। बीते दिन आध्यात्मिक गुरु एवं ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा था कि वह अयोध्या मंदिर विवाद का समाधान केवल बातचीत से ही हो सकता है। 

No comments:

Post a Comment