Pages

click new

Monday, February 19, 2018

बदमाश बदमाशी छोडे नही तो कड़ी पुलिस कार्यवाही का सामना करने को रहे तैयार

बदमाश बदमाशी छोडे नही तो कड़ी पुलिस कार्यवाही का सामना करने को रहे तैयार

TOC NEWS

बदमाश बदमाशी छोडे दे नही तो कड़ी पुलिस कार्यवाही का सामना करने को रहे तैयार रहे। यह चेतावनी शाहजहांपुर में कानून एवं व्यवस्था सम्बन्धी मीटिंग करने पहुँचे बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने मिडिया के माध्यम से बदमाशो को दी। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र ध्रुव कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, आदि भी मौजूद रहे।

शनिवार शाम पुलिस लाइन सभागार में कानून एवं व्यवस्था सम्बन्धी मीटिंग करने पहुँचे अपर पुलिस महानिदेशक ने मिडिया को बताया की सरकार की मंशा है की प्रदेश को अपराध मुक्त प्रशासन दिया जाये, किसी का उत्पीड़न न हो तथा अपराधिक घटना होने पर अपराधियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।उन्होंने ने बताया की अपराध की रोकथाम के लिये कई योजनाये बनाई गई है।जिसके तहत बिट आरक्षी व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा और साथ ही बिट में अबैध धंधो पर रोकथाम लगाना बिट आरक्षी का मुख्य काम होगा।
उन्होंने ने बताया छोटे विवादों को हल करने के लिये नई व्यवस्था शुरू की गई है जिसको श्रावस्ती मॉडल के नाम से जाना जाता है। जिसमे पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम होगी और जिसका का काम जमीनो विवादों को निपटान होगा क्योकि बड़े विवाद की जड़ छोटे विवाद होते है । छोटे विवाद का निपटारा होने से बड़े विवाद होने की सम्भावनाये भी कम होंगी।
25 फ़रवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन को लेकर उन्होंने बताया की कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधिकारियो और मजिस्ट्रेट की आयोजको से बात हो चुकी है। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भरी पुलिस फ़ोर्स की भी व्यवस्था की जा चुकी है तथा सभा स्थलो पर पुलिस की कड़ी निगरानी बनी रहेगी।

No comments:

Post a Comment