जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री राजेश जैन द्वारा केबल ऑपरेटरों के प्रशिक्षण के दौरान बताया कि कोलारस विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु इलेक्ट्रोनिक मीडिया(न्यूज चैनल/स्थानीय केबल) से प्रसारित होने वाले विज्ञापनों का सर्टिफिकेशन प्रमाणीकरण जिला मुख्यालय पर गठित 14 नम्बर कोठी जिला जनसंपर्क कार्यालय शिवपुरी में एमसीएमसी कमेटी से प्रमाणीकरण उपरांत ही प्रसारण करें।
प्रशिक्षण में उन्होंने केबल ऑपरेटरों से कहा कि राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार द्वारा सीधे केबल पर प्रसारण हेतु विज्ञापन लाने पर उन्हें एमसीएमसी कमेटी से प्रमाणीकरण (प्री सर्टिफिकेशन) कराने को कहा जाए। प्रत्याशी एवं पार्टी को प्रमाणीकरण हेतु निर्धारित प्रारूप जिसमें लागत, प्रसारण चैनल या केबल नेटवर्क का नाम, प्रसारण दिनांक, प्रसारण अवधि एवं समय, शपथ पत्र व्यय की जानकारी देनी होगी।
संबंधित प्रत्याशी, अभिकर्ता/राजनैतिक दल को सर्टिफिकेशन हेतु विज्ञापन या कार्यक्रम की स्क्रीप्ट हस्तलिखित या टायपिंग की गई दो प्रति में स्वप्रमाणित कर निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा। पंजीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी द्वारा किसी विज्ञापन के प्रमाणन हेतु प्रसारण तिथि से कम से कम तीन दिन पूर्व और गैर पंजीकृत राजनैतिक दलों या स्वतंत्र उम्मीदवारों को प्रसारण तिथि से कम से कम 07 दिन पूर्व निर्धारित प्रारूप में सर्टिफिकेशन हेतु आवेदन पत्र के साथ विज्ञापन की सीडी व डीवीडी प्रस्तुत करना होगी। समिति द्वारा दो दिवस में सर्टिफिकेशन किया जाएगा।
एमसीएमसी कमेटी द्वारा पदाविहित अधिकारी सर्टिफिकेशन से पूर्व विज्ञापन में संशोधन का या कुछ विलोपित करने के निर्देश दे सकता है। जिसका पालन 24 घण्टे मे करना होगा। प्रत्याशी एवं राजनैतिक दल को संशोधित विज्ञापन कर पुनः सर्टिफिकेशन करना होगा। सर्टिफिकेशन समिति द्वारा निर्धारित प्रारूप में दिया जाएगा। आवेदन पत्रों को पहले आए, पहले पाए की तर्ज पर पंजीयन किया जाएगा। निर्धारित पंजी में संधारित किया जाएगा। जिसमें तिथि एवं समय अंकित किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान एसआर केबल नेटवर्क के श्री फरमान अली, एसआर नेटवर्क के श्री अनिल पुडिर, सिटी केबल के श्री अफजल खान, एसआर केबल के श्री अनिल भसीन, डिजीयाना केबल के श्री गिर्राज ओझा, उपसंचालक जनसंपर्क एवं एमसीएमसी कमेटी के सचिव श्री अनूप सिंह भारतीय, सदस्य डॉ.रतीराम धाकड़ उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment