Pages

click new

Monday, February 5, 2018

ओवैसी के खिलाफ बोलने पर मुझे मिल रहीं जान से मारने की धमकी: शादाब चौहान

ओवैसी के खिलाफ बोलने पर मुझे मिल रहीं जान से मारने की धमकी: शादाब चौहान

TOC NEWS

लखनऊ। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लीमीन इन दिनों अलग वजह से चर्चाओं में है। ओवैसी पर यूं तो अन्य राजनीतिक संगठनों द्वारा आरोप लगाए जाते रहे हैं। लेकिन इस बार मामला पार्टी के भीतर का है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शादाब चौहान ने ओवैसी पर मुसलमानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। इसी के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर कहा कि शादाब को एंटी-नेशनल बयान देने पर पहले ही निकाला जा चुका था। अब शादाब ने एक बार फिर ओवैसी पर निशाना साधा है।

शादाब चौहान ने यूपीयूकेलाइव से फोन पर बातचीत में कहा कि जब मुझे पार्टी से निकाला गया तो लैटर जारी क्यों नहीं किया? वह आगे कहते हैं- मेरे लगाए इल्ज़ाम ऐसे हो गए हैं, जिन्हें ये न तो उगल सकते हैं, न निगल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि- मैने काला दिवस बनाने की बात कही ही नहीं। बयान का सिर्फ बहाना है, वर्ना अकबरूद्दीन ओवैसी ने 15 मिनट के लिए पुलिस हटाने की बात कही थी, फिर वह पार्टी में क्यों हैं?
शादाब ने सवाल किया कि सुबूत दिखाओ किससे कहा कि हम काला दिवस मनाएंगे और तिरंगा जलाएंगे।
असलियत यह है कि चाहे वो फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष बाबर साहब हों, चाहे वो मेरठ के शादाब चौहान हों, हम दोनों ने एक मांग की थी कि फिरोजाबाद में डिग्री कॉलेज चाहिए और मेरठ में आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष के बारे में शादाब कहते हैं- शौकत भाई वाकई में अच्छे इंसान है, लेकिन उन्हें मोहरा बनाया जा रहा है।
शादाब ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र से कॉल करके जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। अगर मैं गलत हूं, तो फिर धमकी क्यों दिलवा रहे हो?

No comments:

Post a Comment