Pages

click new

Wednesday, February 21, 2018

बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम हों -कलेक्टर डॉ. खाड़े

कलेक्टर डॉ. खाडे
TOC NEWS // भोपाल | 21-फरवरी-2018         

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होने जा रही हैं। परीक्षाओं से संबंधित तैयारियों के लिए कलेक्टर डॉ. खाडे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं परीक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी श्री हरजिन्दर सिंह, स्कूलों के प्राचार्य, व्याख्याता उपस्थित थे।     

बैठक में कलेक्टर डॉ. खाडे ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर साफ-सफाई, फर्नीचर, पानी की व्यवस्था, फर्स्ट ऐट बॉक्स, ग्लूकोज पाउडर एवं टायलेट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं पंखे आदि की समुचित व्यवस्था हो, ऐसा सुनिश्चित करें।     
उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया बच्चों के एडमिट कार्ड में यदि कोई त्रुटियाँ हो तो उन्हें अभी सुधार लें एवं परीक्षा अवधि के दौरान लगातार परिसर के बाहर एवं भीतर तथा प्रत्येक परीक्षा कक्ष में बारीकी से प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें। परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हो तथा परीक्षा में किसी प्रकार की सामूहिक एवं व्यक्तिगत नकल तथा उत्तर पुस्तिका बदला जाना, जैसी घटना न हो। नकल रोकने का काम पूरी कडाई से करना सबसे महत्वपूर्ण है।     
डॉ. खाड़े ने कहा कि गोपनीय सामग्री का वितरण 22 एवं 23 तारीख को किया जायेगा। प्रश्नपत्र संबंधित थानों से कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्राध्यक्षों की जिम्मेदारी होगी कि समय पर परीक्षा प्रारंभ करवायें एवं पर्यवेक्षकगण पर्यवेक्षण कार्य ठीक से कर रहे हैं या नहीं, इस पर निगरानी रखें तथा परीक्षा सम्‍पन्न होने के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं को निर्धारित स्थान पर सुरक्षित रूप में जमा करायें। मोबाइल पेजर जैसे कोई भी उपकरण परीक्षा भवन में किसी के पास नहीं होना चाहिए एवं परीक्षा केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न हो, ऐसा सुनिश्चित करें।     
उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर भी प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये। परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाये, घबराहट के कारण चक्कर आने की दशा में इलेक्ट्राल पाउडर उपलब्ध कराया जाए एवं एक बिस्तर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर रखा जाए। स्थानीय चिकित्सक के सम्पर्क में रहा जाए ताकि किसी विद्यार्थी के आकस्मिक रूप से बीमार होने की स्थिति में को अविलंब प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो सके।   
सुरक्षा की दृष्टि से निकटतम मजिस्ट्रेट एवं थाना प्रभारी के मोबाइल नम्बर भी अपने पास रखें। परीक्षा में बच्चों को कोई तकलीफ न हो, ऐसा भी सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment