Pages

click new

Saturday, February 17, 2018

ऑनलाइन देखें आखिर किसके अकाउंट में जा रही है आपकी गैस सब्सिडी?

गैस सब्सिडी के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS

सरकार अब सब्सिडी को सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंचा रही है. लेकिन ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां सब्सिडी लोगों के सीधे अकाउंट में नहीं पहुंच रही है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो जानें कैसे ऑनलाइन बैठे-बैठे अपनी सब्सिडी के बारे में जानकारी निकाली जा सके.


तो जानें कैसे सब्सिडी न पहुंचने पर आप क्या कदम उठा सकते हैं. पढ़िए ज़रूरी कदमों के बारे में. ऑनलाइन देखें आखिर किसके अकाउंट में जा रही है आपकी गैस सब्सिडी?

1. ऑनलाइन सब्सिडी स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आप वेबसाइट www.mylpg.in साइट पर जाएं.
2. यहां आप 3 प्रमुख गैस कंपनियों के नाम देखेंगे. आप अपने कनेक्शन का चुनाव करें.
3. आपनी गैस सर्विस पर क्लिक करने से नया पेज खुलेगा, जहां आपको कई कनेक्शन दिखेंगे.
4. इस पेज पर जाकर आप ऑनलाइन फीडबैक पर जाकर क्लिक करें. जहां कस्टमर केयर सिस्टम का एक पेज खुलेगा. 5. इस पेज पर जाकर आप डिटेल भरें. यानि अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID.
6. आईडी की जानकारी देती ही आप LPG से संबंधित डिटेल्स आपको दिख जाएंगी. जैसे सब्सिडी की कब मिली और कितनी मिली.
7. अगर गैस सब्सिडी की रकम आपके अकाउंट की बजाए कहीं और जा रही है तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
8. ऑनलाइन के अलावा आप शिकायत और स्टेटस के लिए ऑफलाइन भी पता लगा सकते हैं.

No comments:

Post a Comment