Pages

click new

Wednesday, February 28, 2018

NZvENG: दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

NZvENG: दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

ने बे ओवल में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एकदिवसीय श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था।

न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरो में 224 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 38वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स को उनकी 63 रनों की पारी और 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच में केन विलियमसन नहीं खेल रहे थे इसलिए न्यूजीलैंड की कप्तानी टिम साउदी ने की।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। महज 9 रन के स्कोर पर ही कीवी टीम को 2 बड़े झटके लग गए। सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो और नियमित कप्तान केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल किए गए मार्क चैपमेन महज 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले रोस टेलर भी 10 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। महज 82 रन तक न्यूजीलैंड ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि दूसरे छोर पर मार्टिन गप्टिल टिके रहे और 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 37.2 ओवर में 147 के स्कोर तक न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिर चुके थे और पूरे ओवर खेलना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन यहीं से पिछले मैच में अपनी आतिशी पारी से टीम को जीत दिलाने वाले मिचेल सैंटनर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 9वें विकेट के लिए लोकी फर्ग्युसन के साथ मिलकर 69 रनों की साझेदारी की। बेन स्टोक्स ने फर्ग्युसन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, इसके बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम 224 रन पर सिमट गई। मिचेल सैंटनर ने 52 गेंदों पर 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली, इसके अलावा कोलिन डी ग्रांडहोम ने भी 38 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स, मोइन अली और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने इस मैच में काफी बेहतरीन फील्डिंग की और 4 रन आउट किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को भी पहला झटका मात्र 3.3 ओवरो में 15 रन के स्कोर पर लग गया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 8 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मिचेल सैंटनर को कैच थमा बैठे। 47 के स्कोर पर कॉलिन डी ग्रांडहोम ने जो रुट का शानदार कैच पकड़कर उनको पवेलियन भेजा। 86 के स्कोर तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा दिए हालांकि इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। मोर्गन ने 63 गेंदों पर 62 रन बनाए और बेन स्टोक्स ने नाबाद 63 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने भी 37 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने 20 गेंदों पर 36 रनों की तेज पारी खेली और छक्के से टीम को जीत दिलाई।


संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड: 224/10 (मिचेल सैंटनर 63, मार्टिन गप्टिल 50, बेन स्टोक्स 42/2)

इंग्लैंड: 225/4 (बेन स्टोक्स 62, बेन स्टोक्स 63*, ट्रेंट बोल्ट 46/2)

No comments:

Post a Comment