Pages

click new

Saturday, March 24, 2018

10 दिन बाद फिर सुकमा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में जवान घायल

10 दिन बाद फिर सुकमा में नक्सली हमला के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में आज फिर नक्सली हमला हुआ है।4 जिला रिजर्व गार्ड के जवान केरलापाल से 10 किलोमीटर दूर एक IED ब्लास्ट में घायल हो गए। अभी इस घटना में और जानकारी का इंतजार है। 

इससे पहले जिसमें 13 मार्च को सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए हैं। आईईडी ब्लास्ट में 6 सीआरपीएफ जवान घायल हुए, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। आईईडी ब्लास्ट की घटना मंगलवार को किस्तराम इलाके में हुई थी।

13 मार्च को हुए हमले में नक्सलियों ने पहले लैंडमाइन ब्लास्ट किया और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी थी। जवानों और नक्सलियों के बीच दो घंटे से ज्यादा तक मुठभेड़ चली थी। एंटी नक्सल ऑपेरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने बताया था कि एक पेट्रोलिंग पार्टी किस्तराम से पलोडी के गश्त पर थी, तभी नक्सलियों ने उसे निशाना बनाया। आईईडी ब्लास्ट के बाद मौके पर एक्सट्रा फोर्स भेजी गई है। अभी मौके पर फायरिंग की सूचना नहीं है।

No comments:

Post a Comment