Pages

click new

Saturday, March 31, 2018

सागर संभाग में अबतक 4.37 लाख से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित "प्रधानमंत्री उज्जवला योजना"

"प्रधानमंत्री उज्जवला योजना" के लिए इमेज परिणाम

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

TOC NEWS // सागर | 31 मार्च 2018   

संभागीय खाद्य नियंत्रक ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सागर संभाग के पांच जिलों में अबतक 4 लाख 37 हजार 976 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि संभाग परिधि में कुल 115 गैस वितरक हैं। 


नमें सागर जिले में 32, टीकमगढ़ में 24, छतरपुर में 26, दमोह में 15 एवं पन्ना जिले में 18 गैस वितरक सेवाएं दे रहे हैं। उन्होने बताया कि संभाग में कुल 9 लाख 46 हजार 120 पात्र परिवारों में से अबतक 4 लाख 37 हजार 976 परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके है। इनमें सागर जिले में 2 लाख 79 हजार 384 पात्र परिवारों में से 1 लाख 35 हजार 012 परिवारों को, टीकमगढ़ जिले में 1 लाख 59 हजार 561 पात्र परिवारों में से 91 हजार 480 परिवारों को, छतरपुर जिले में 1 लाख 75 हजार 672 पात्र परिवारों में से 80 हजार 791 परिवारों को, दमोह जिले में 1 लाख 87 हजार 713 पात्र परिवारों में से 70 हजार 305 परिवारों को एवं पन्ना जिले में 1 लाख 43 हजार 790 पात्र परिवारों में से 60 हजार 388 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दे दिये गये हैं।     
कमिश्नर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी जिलों के कलेक्टर्स एवं जिला आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जिलों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु उन एल.पी.जी. गैस वितरकों पर सख्त कार्यवाही करें, जिन्होंने लक्ष्य से बेहद कम उपलव्धि प्राप्त की है। कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को व्यापक अभियान चलाकर शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये हैं।
   

No comments:

Post a Comment