Pages

click new

Saturday, March 31, 2018

नई साईकिल पाकर बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान, स्कूल आने- जाने में लगने वाले समय की बचत होगी

TOC NEWS

नरसिंहपुर. शासन की नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चों को नि:शुल्क साईकिल उपलब्ध कराई जाती है, जिनके गांव में स्कूल नहीं है और उन्हें पढ़ने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है।

नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना से नई साईकिल पाकर बच्चे खुश हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई है। पहले इन बच्चों को स्कूल आने में परेशानी होती थी। समय भी ज्यादा लगता था। अब साईकिल मिल जाने से समय की बचत होती है और स्कूल आने में कोई परेशानी नहीं होती। 
       ग्राम डोंगरगांव से नरसिंहपुर पढ़ने के लिए आने वाली कक्षा 9 वीं की छात्रा कु. अनीता साईकिल पाकर प्रसन्न हैं। डोंगरगांव से नरसिंहपुर की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है। साईकिल मिलने से उन्हें अब इस दूरी को तय करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। पिछले दिनों प्रदेश के आयुष, कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटैल द्वारा एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में नि:शक्त साईकिल वितरण योजना की साईकिलों का वितरण किया गया था। उसी कार्यक्रम में कु. अनीता को साईकिल मिली थी।
       करेली विकासखंड के ग्राम बरमानकलां के शासकीय हाई स्कूल की छात्रा कु. सावित्री नई साईकिल पाकर उत्साहित है। अपनी नई साईकिल से स्कूल जाया करेंगी। इसी तरह विकासखंड गोटेगांव के ग्राम भामा में कक्षा 6 वीं में पढ़ने वाला छात्र सोमनाथ नई साईकिल पाकर खुश है। छात्र सोमनाथ को वृहद विधिक सेवा एवं साक्षरता शिविर में नई साईकिल मिली थी। इन छात्र- छात्राओं को स्कूल आने- जाने में लगने वाले समय में इससे बचत होगी और इसका उपयोग भी पढ़ाई में कर सकेगें।

No comments:

Post a Comment