Pages

click new

Saturday, March 31, 2018

एयर होस्टेस की कपड़े उतरवाकर तलाशी ले रही है स्पाइस जेट!

स्पाइसजेट एयर होस्टेस कपड़े उतरवाकर तलाशी के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS

हाल ही में स्पाइसजेट एयरलाइन्स की एयरहोस्टेज ने आज सुबह चेन्नई में जमकर प्रदर्शन किया। इसकी वजह बहुत ही शर्मनाक रही। एयरलाइन्स में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि किसी शक के चलते उनके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई, उन्हें गलत ढंग से छुआ।

यहां तक की उनके हैंडबैग से सैनेटरी पैड तक निकालने के लिए कहा। उनके इस विरोध के चलते चेन्नई एयरपोर्ट की दो फ्लाइट एक घंटा लेट हो गईं।
कैश का हो रहा हेरफेर-
पीडि़त एयरहोस्टेज का आरोप है कि एयरलाइन्स को लगता है कि यहां मौजूद एयरहोस्टेज सामानों की बिक्री में कैश को लेकर हेरफेर करती हैं। कई बार एयरलाइन्स ने हमसे ये बात जाननी चाही थी, लेकिन उनका ये आरोप पूरी तरह से गलत है। बिना सबूतों के आधार पर एयरलाइन्स ने महिला होस्टेज के कपड़े उतरवाए और उनसे बदसलूकी भी की। चेन्नई एयरपोर्ट पर इस हंगामे का वीडियो बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में यूनिफॉर्म और सादे कपड़ों में मौजूद एयरहोस्टेज कपड़े उतरवाए जाने की शिकायत कर हंगामा करती दिखाई दे रही हैं।
वीडियो में एक महिला कहती सुनाई दे रही है कि किसी ने मुझे गलत ढंग से छुआ, मैं बहुत असहज हो गई थी। एयरहोस्टेस ने बताया कि पिछले तीन दिन से उनके साथ ऐसा बेशर्म व्यवहार किया जा रहा है। महिला कर्मचारी ही हमें गलत ढंग से छूती हैं। यहां तक की हमारी एक साथी को पीरियड टाइम में भी सैनिट्री पैड निकालने के लिए उकसाया गया। यहां मौजूद एक अन्य एयरहोस्टेस ने बताया कि एक बार फ्लाइट डीबोर्ड हो गई तो एयरहोस्टेस को वॉशरूम भी नहीं जाने दिया जाता।
स्पाइसजेट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कमल हींगोरानी ने ई-मेल किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि- हमें एयरलाइन्स की दर्जनोंभर एयरहोस्टेज पर कैश छुपाने को लेकर शक है। उन्होंने कहा कि- हम ऑन द स्पॉट चेकिंग के लिए मजबूर हुए हैं, ये कंपनी की एक पॉलिसी है, जिसे निभाना हमारी मजबूरी है।
हंगामे के बाद कैबिन क्रू तब काम पर लौटा जब स्पाइसजैट मैनेजमेंट ने सोमवार को गुडग़ांव ऑफिस में हाईलेवल मीटिंग कराने का आश्वासन दिया। मैनजेंमट ने कहा है कि आरोपी खुद सामने आ जाए, ताकि बेकसूरों को सजा ना मिले।

No comments:

Post a Comment