Pages

click new

Thursday, March 22, 2018

प्रेमिका को खुश करने के लिए युवक बना खलनायक, जिसने सुना वो हैरान

प्रेमिका को खुश करने के लिए युवक बना खलनायक

TOC NEWS

प्रेमिका को खुश करने के लिए एक युवक ने ऐसा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

प्रेमिका को पटाने और अपनी इच्छा को पूरी करने के लिए युवक ने अपने ही घर में पिता पर चाकू से हमला बोलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।

हरदोई एसपी विपिन मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि 24 फरवरी को संडीला कस्बा निवासी राजकिशोर ने पुलिस को सूचना देकर घर में घुसकर अज्ञात बदमाशोें द्वारा साढ़े चार लाख व सोने चांदी की नगदी लूटने की रिपोर्ट अज्ञात बदमाशों पर दर्ज कराई थी। वहीं राजकिशोर ने पुलिस को अपने पुत्र शिवम व रिषभ को गायब होने की सूचना दी। 
इसी मामले में उन्होंने संडीला पुलिस की टीम बनाकर एएसपी पूर्वी के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए थे। तभी से पुलिस इस वारदात से पर्दा हटाने के लिए लगी हुई थी। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा के झाड़ीसाह दरगाह के पास तीन बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हुए हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शिवम, पवन, अंकुर चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से एक सोने का हार, दो जोड़ी सोने के कुंडल, दो अदद मोबाइल बरामद किए गए।
सपी के मुताबिक शिवम राजकिशोर का बेटा है। बाइक रेसिंग का भी शौकीन है। उसने कबूल करते हुए बताया कि उसके घर में जो लूटपाट की वारदात में उसी का हाथ है। उसने ही अपने पिता के ऊपर चाकू से हमला किया था। लखनऊ में उसकी एक प्रेमिका है। जिसको 30 हजार रूपए का मोबाइल देना था। जो लूटपाट की वारदात से मिली नगदी से मोबाइल खरीदा। वहीं उसने एक लाख 20 हजार रूपए भी बाइक खरीदी है। वहीं दो लाख रूपए अपने साथियों के बीच बंटवारा कर लिया था। शिवम की इन बातों को सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

इन्हें भेजा गया जेल

आरोपी शिवम जयसवाल निवासी कस्बा व कोतवाली संडीला मंडई कस्बा निवासी पवन कश्यप कस्बा के ही अंकुर चौरसिया को जेल भेजा गया है। वहीं कस्बा के ही विमलेश पुलिस की पकड़ से फरार हैं। जिसकी तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment