इनमें से 1254 जोड़ों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में आए व वैवाहिक बंधन में बंधे। जिनमें से 1235 जोड़ों के विवाह हिन्दू रीति-रिवाज से वैदिक मंत्रोचार के साथ अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर सम्पन्न हुए। वहीं 19 जोड़ों का निकाह काजी द्वारा मुस्लिम रीति-रिवाज द्वारा सम्पन्न कराए गए। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में बेटियों को वंदनीय व देवीतुल्य माना गया है। इसी लिए विभिन्न अवसरों पर बेटियों की पूजा की जाती है। उन्होने कहा कि समाज में बेटा-बेटियों के बीच भेद्भाव नही किया जाना चाहिए। बेटियों के बिना दुनिया नही चल सकती है, बेटी है, तो कल है, इसलिए बेटियों को दुनिया में आने दो।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटियाँ परिवार पर बोझ न बने, बल्कि वरदान साबित हो। इसलिए उन्होने सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना व मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित की। इसके अलावा बेटियों को पढ़ने व आगे बढ़ने के लिए निःशुल्क किताबे व सायकिल की योजना के साथ ही गांव की बेटी योजना संचालित की। वहीं बेटियों के लिए नौकरियों में वन विभाग को छोड़कर पुलिस सहित सभी विभागों में 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। शिक्षकों की भर्ती में बेटियों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कोई कोर-कसर बाकी नही छोड़ रही है। पंचायतों व नगरीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए है, उसी का परिणाम है कि जिला पंचायत/जनपद पंचायत/नगरीय निकायों में कई जगह महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं आसीन है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजना ‘‘मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक कल्याण योजना’’ में सभी पात्र मजदूरों से अपना पंजीयन कराने की अपील की और कहा कि राज्य शासन द्वारा 01 अप्रैल से 14 अप्रैल 2018 के बीच असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पंजीयन का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी पात्र श्रमिक अपना पंजीयन आवश्यक रूप से करावे। इस योजना में पात्रों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जावेगा। 2.5 एकड़ से कम भूमि वाले श्रमिक भी अपना पंजीयन करा सकेगे, किन्तु वे आयकर दाता नही होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गेहूँ का समर्थन मूल्य 1735 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है तथा 265 रूपये प्रति क्विंटल मध्यप्रदेश शासन की ओर से गेहूँ बेचने वाले सभी किसानों को दिए जाएगे। इसके लिए समर्थन मूल्य पर गेहूँ, बेचना जरूरी नही है, किन्तु पंजीयन कराना जरूरी है।
उन्होने कहा कि पिछले साल जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचा था, उनकों भी 200 रूपये प्रति क्विंटल के मान से राशि प्रदाय की जाएगी। यह राशि 16 अप्रैल 2018 को समारोह आयोजित कर किसानों के खातों में डाली जावेगी। उन्होने यह भी बताया कि चना, मसूर, सरसों की खरीदी 10 अप्रैल 2018 से प्रारंभ होगी तथा 31 मई 2018 तक जारी रहेगी। चना, मसूर व सरसों बेचने वाले किसानों को भी समर्थन मूल्य के अलावा 100 रूपये प्रति क्विंटल की राशि अलग से प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कुक्षी नगर विकास से संबंधित कार्यो के लिए 5 करोड़ रूपये की राशि दिए जाने की घोषणा की। उन्होने जनप्रतिनिधियों की मांग पर डही नगर पंचायत में विकास कार्यो के लिए 1 करोड़ रूपये दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धामनोद में पिछले दिनों दुष्कर्म की घटना के मामले में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने तथा आरोपियों को सजा दिलाने पर पुलिस की सराहना की। उन्होने कहा कि बेटियों से बदसलूकी किसी भी कीमत पर बरदाश्त नही की जावेगी।
पुलिस को गुण्डे-बदमाशों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का अभियान चलाने के निर्देश दिए है। कार्यक्रम में दिव्यांग जोड़े विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। इन जोड़ों को शासन की योजना के तहत 2-2 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने दिव्यांग दत्पत्ति भीमबाई व माधवसिंह को 2 लाख रूपये का चेक तथा विवाह प्रमाण पत्र प्रतीक स्वरूप प्रदान किया। सम्मेलन में सभी नव-विवाहित दम्पत्तियों को शासन की योजना अनुसार सामग्री, स्वीकृति पत्र आदि प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अन्तरसिंह आर्य, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, विधायक मनावर श्रीमती रंजना बघेल, विधायक कुक्षी श्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल, विधायक सरदारपुर श्री वेलसिंह भूरिया, विधायक धरमपुरी श्री कालुसिंह ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राज बर्फा, नगरपालिका कुक्षी के अध्यक्ष श्री मुकामसिंह किराड़े व अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री संजय दुबे, एडीजीपी श्री अजय शर्मा, कलेक्टर श्री श्रीमन् शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के. चौधरी, एडीएम श्री डी.के. नागेन्द्र भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment