गर्मियों में इस तरह रखे अपने चेहरे का ख्याल, निखार रहेंगा बरकरार
TOC NEWS
ब्यूटी टीप्स: इस भागदोड भरी जिंदगी में अक्सर कई लोग अपनी स्किन का खास ख्याल नहीं रख पाते है जिसके कारण चेहरे पर मौजूद गंदगी से डार्क सर्कल्स, पिम्पल्स, व झुर्रिया आने लगती हैै जिससे चेहरा गंदा नजर आने लगता है।
ऐसा नहीं है कि कई लोग स्किन पर ध्यान नहीं देते है। वे इस समस्या को दूर करने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का भी साहरा लेते है लेकिन इसका असर कुछ दिन ही रह पाता है। जिससे चेहरे पर एक बार फिर से ये प्रॉब्लम आने लगती है। ऐसे मे कुछ ऐसे घरेलु उपचार है जो आपकी स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने मे असरदार होगें।
इसके लिए आज हम आपकों संतरे के छिलकों के बारे में बताएंगे, जो ब्यूटी के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप संतरे के छिलकों से भी स्क्रब को तैयार कर सकते है संतरे के छिलके का पावडर और नारियल तेल एक कटोरी में ) चम्मच संतरे के छिलके का पावडर लेंवे और उसमें 1 चम्मच नारियल तेल मिक्स करें। और फिर फेस को हल्का गीला करके उस पर स्क्रब करें। आपको ये स्क्रब कुछ मिनट तक करना है। और फिर फेस को पानी से वॉश कर लेवें । ऐसा करने के बाद आपको अपने फेस पर मॉइस्चराइजर का यूज करना होगा ताकि फेस की नमी बरकरार बनी रहे।
आप अपने फेस के लिए इस तरह से स्क्रब को तैयार कर सकते है। लेवेंडर ऑयलए ओटमील को काम में लेना होगा। इसके लिए ऑलिव ऑयल 1 चम्मच ओट्सए 2 चम्मच ऑलिव ऑयल और 3.4 बूंद लेवेंडर ऑयल को एक कटोरी मे मिला लेवें इसे मिलाकर कुछ देर हिलाए और फिर इसे गीली त्वचा पर लगाए और हाथों को गोल गोल घुमाए 5.10 मिनट के बाद फेस को धो लेवें इससे आपकी फेस के बंद पोर्स खुल जाएगे। और आपकी खूबसूरती में निखार आएगा।
No comments:
Post a Comment