Pages

click new

Saturday, April 28, 2018

चोरी के 04 दोपिहया वाहन सहित दो शातिर वाहन चोर पुलिस गिरफ्त में

इन्दौर. क्षेत्र में वाहन चोरी, नकबजनी व अन्य अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गंभीरता से कार्यवाही हेतु नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा व उनकी टीम को निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व्दारा थाना बाणगंग क्षेत्र मे पुराने वाहन चोरों की निगरानी हेतु टीम बनायी जाकर कार्यवाही हेतु लगाया गया।
उक्त टीम को चैकिग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की दो लड़के मंहगी मोटर सायकल 10000रुपये मे बैचने की फिराक मे घूम रहे है। उक्त सूचना व बताये हुलिये के आधार पर उक्त टीम व्दारा शिवकण्ठ नगर पानी की टंकी के सामने से दो संदिग्ध लड़को को मय बिना नंबर की एक काली मोटर सायकल बजाज पल्सर के साथ पकड़ा।
दोनो लड़को से उक्त मोटर सायकल के कागजात के संबध मे पूछताछ करने पर नही होना बताया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सखती से पूछताछ करते उन्होने उक्त मोटर सायकिल 07 दिन पूर्व अरविन्दोअस्पताल की पार्किग से चोरी करना बताया बाद थाने से जानकारी प्राप्त करते अपराध क्र. 370/ 2018 धारा 379 भादवि मे चोरी होना पाया गया।
पूछताछ पर इन्होने अपने नाम- रमेश पिता लक्ष्मण दार्वे 27 साल निवासी ग्राम डेहर थाना डही जिला धार हाल588/13 शिवकण्ड नगर इन्दौर तथा वरुण पिता श्याम कुशवाह 20 साल निवासी 55/2 पांचु कुम्हार की चाल इन्दौर को मौके से गिरफ्तार कर मोटर सायकिल बजाज पल्सर काले रंग की न. एमपी-09/क्यूके-6114 जप्त कर थाने लाये, बाद आरोपियो से अन्य मोटर सायकिल चोरी के संबध मे सखती से पूछताछ करते 03 अन्य मोटर सायकिले अलग अलग थाना क्षेत्र से चुराना कबूल किया।
दोनो चोरो की निशादेही पर उनके व्दारा बताये स्थानो से 1- थाना सदर बजार क्षेत्र से एक सफेद रंग का स्कुटर सुजुकी एक्सेस न. एमपी-09/एसएस-5400 जिसे नारायण बाग क्षैत्र से 06 माह पूर्व चोरी करना, 2- थाना चंदन नगर क्षेत्र से एक बजाज डिस्कवर मोटर सायकिल न. एमपी-09/एनडब्ल्यू-6808 को एक माह पूर्व चोरी करना, 3- थाना लसूड़िया क्षेत्र से मोटर सायकिल होन्डा स्टेनर लाल रंग न. एमपी-09/एमवाय-7303 को डेढ़ वर्ष पूर्व महालक्ष्मी नगर से चोरी करना स्वीकार किया गया, पुलिस द्वारा उक्ततीनो गाड़ियो को जप्त किया गया। आरोपी रमेश दार्वे थाना बाणगगा का निगरानी बदमाश होकर पूर्व मे भी 05 वाहन चोरी के अपराधो मे गिरफ्तार हो चुका है।
शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त पूर्व अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व, श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे केमार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा चोरी के 04 दोपहिया वाहन सहित, दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त सराहनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्रआर. चन्द्रशेखर, आर. राजकुमार, आर. विक्रम, आर. सौरभ तथा आर. भूपेन्द्र की अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment