Pages

click new

Sunday, April 22, 2018

दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते खरीदे अवैध हथियार, 07 हथियार एवं 05 जिन्दा कारतूस बरामद


  • अवैध हथियारों की गतिविधियों में संलिप्त 05 आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में गिरफ्तार । 
  • पकड़े गये आरोंपियो से कुल 07 हथियार एवं 05 जिन्दा कारतूस बरामद। 
  • नरेन्द्र कुशवाह हत्याकाण्ड के बाद, दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने खरीदे थे अवैध हथियार।   

TOC NEWS

इन्दौर। 22 अप्रेल 2018.  शहर इंदौर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है।  उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसुफ  कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्यवाही करने हेतु योजनाबद्ध तरीके सें लगाया गया। 

उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच इन्दौर की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि अर्जुन वर्मा निवासी बड़ी ग्वालटोली जो कि विनोबा नगर में लेथ मशीन पर काम करता है वह अपने पास अवैध हथियार रखता है, तथा ज्ञात हुआ है कि उसने अपने कुछ साथियों को भी अवैध हथियार दिये है। सूचना की तस्दीक कर क्राईम ब्राच द्वारा पुलिस थाना पलासिया के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये अर्जुन वर्मा नि. बड़ी ग्वालटोली को धरदबोचा जिसके कब्जे से दो देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। 

आरोपी अर्जुन वर्मा ने बताया कि वह वर्तमान में स्वयं की लेथ मशीन चलाने का काम करता है तथा लगभग दो वर्ष पूर्व बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र में हुए नरेन्द्र कुशवाह हत्याकांड के आरोपी आकाश एवं गोलू, आरोपी अर्जुन वर्मा के साथी मित्र थे जिन्होनें नरेन्द्र कुशवाह की हत्या को अंजाम दिया था। उक्त हत्याकाण्ड के बाद आरोपी अर्जुन को मृतक नरेन्द्र कुशवाह के साथियों से जान का खतरा होने के कारण वह अपने पास अवैध हथियार रखने लगा था जिसे सुचना मिलने पर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया है। 

आरोपी अर्जुन वर्मा पर पूर्व में भी मारपीट एवं धमकाने के अपराध पंजीबद्ध हो चुके हैं। अर्जुन वर्मा से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक अन्य आरोपी गोपाल बौरासी को क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना पलासिया की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा जिसके कब्जे से दो देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के बरामद हुई। नरेन्द्र कुशवाह हत्याकाण्ड में सजायाब आरोपी आकाश बौरासी से गौपाल बौरासी की भांजी की शादी हुई है जिस कारण नरेन्द्र कुशवाह के साथियों से खुद को जान का खतरा होने के कारण गोपाल बौरासी ने दोनों पिस्टलें मन्नु बौरासी नि. बड़ी ग्वालटोली से खरीदी थी और अपने पास रखता था। 

आरोपी गौपाल बोरासी वर्तमान में शांतिनगर, मनोरमागंज व आसपास के क्षेत्र में केवल नेटवर्क चलाने का काम करता है। क्राईम ब्रांच और थाना पलासिया की संयुक्त कार्यवाही में एक अन्य आरोपी मनु पिता तुलसीराम बौरासी नि. बड़ी ग्वालटोली को पकड़ा जिसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी मनु ने बताया कि नरेन्द्र कुशवाह हत्याकांड का आरोपी आकाश बौरासी, आरोपी मनु का साला है तथा आकाश बौरासी के द्वारा नरेन्द्र कुशवाह की हत्या किये जाने के बाद से नरेन्द्र कुशवाह के अन्य साथी, आरोपी अर्जुन व उसके परिवार वालों को डराने धमकाने लगे थे जिसके भय से मनु बौरासी ने अपने पास एक देशी पिस्टल व कारतूस रखे थे ताकि विवाद की स्थिति में वह हथियार का उपयोग कर सके। आरोपी मनु के बारे में जानकारी मिलने पर उसे पकड़कर अवैध हथियार जप्त किया गया है। आरोपी मनु आरोपी बड़ी ग्वालटोली में चिकन कीदुकान चलाता है तथा चोरी छिपे अवैध शराब का धंधा भी करता है।            

इसी प्रकार क्राईम ब्रांच और थाना पलासिया की संयुक्त कार्यवाही में सूचना के आधार पर एक अन्य आरोपी राजू पिता रामदुलारे बौरासी नि. बड़ी ग्वालटोली को पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक 315 बोर देशी कट्‌टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी राजू ने बताया कि वह 12 पत्थर सेन्टपॉल स्कूल के पास चायनीज फूड की दुकान चलाता है तथा आरोपी राजू पूर्व में भी हत्या, व मारपीट आदि अपराधों में आरोपी रह चुका है। बड़ी ग्वालटोली के रहवासियों से पूछताछ में एवं मुखबिरों के माध्यम से ऐसी जानकारी भी प्राप्त हुई है कि गोपाल बौरासी बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र में केबल नेटवर्क के अलावा ब्याज पर पैसे देने का काम भी करता था और पैसों के लेनदेन के कारण ही गोपाल बौरासी के साथ के लड़को आकाश एवं गोलू ने नरेन्द्र कुशवाह की हत्या की थी। 

नरेन्द्र कुशवाह ग्रुप के लोगों व गोपाल बौरासी के साथियों मन्नु बौरासी, अर्जुन वर्मा, राजु बौरासी के बीच रंजिश है और उसी के कारण यह हथियार आरोपियों के द्वारा इकट्‌ठे किये गये थे। इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में देशी पिस्टल लेकर किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना पंढरीनाथ के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा। जिसने अपना नाम 1. प्रवीण पिता यशवंत सिसौदिया उम्र 39 साल निवासी 1 शिवनगर सावेंर रोड सेक्टर बी इंदौर का होना बताया गया व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके पास 01 देशी पिस्टल मिली। 

आरोपी प्रवीण को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना पंढरीनाथ के सुपुर्द किया गया है। आरोपी प्रवीण के विरूद्ध थाना पंढरीनाथ पर अप क्र 72/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया है। प्रवीण थाना बाणगंगा क्षेत्र में प्रॉपर्टी की खरीदी बिक्री में दलाली का काम करता है । आरोपी प्रवीण ने बताया कि उसने यह पिस्टल अपनी महिला मित्र को धमकाने के लिये अपने किसी दोस्त से ली थी। क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशों को पकडकर उनके कब्जे से 07 अवैध हथियार एवं 05 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। 

इस कार्यवाही में थाना पलासिया एवं पंढरीनाथ पुलिस के द्वारा क्राईम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़ जाकर उनके विरुद्ध प्रकरण कायम करने में सहयोग प्रदान किया गया हैं। आरोपियों के पकडे जानें से शहर में कुखयात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग कर होने वाली घटनाओं में कमी की संभावना है।

No comments:

Post a Comment