Pages

click new

Sunday, April 22, 2018

लोक अदालत : 1213 प्रकरण निराकृत किए गए , क्षतिपूर्ति राशि 29262913 रूपये पीड़ित पक्षकारों को दी

सागर | 22-अप्रैल-2018 माननीय एस.के.शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के निर्देशन में रविवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री एस.के.शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बताया गया कि लोक अदालतें प्रकरणों के निराकरण का सबसे सुलभ व सस्ता माध्यम है। लोक अदालतों के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण शीघ्र होने से आम जन में कानून के प्रति आस्था बढ़ रही है, और समाज में सौहार्द्र पूर्ण माहौल निर्मित हो रहा है। इस नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में 43 खण्डपीठों का गठन किया गया जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 529 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 684 प्रकरण निराकृत किए गए।
सचिव श्री सुनील कुमार जैन के द्वारा बताया गया कि मोटर दुर्घटना के 102 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 13057475/- के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस के 72 प्रकरण, आपराधिक प्रकृति के 124 प्रकरण, विद्युत से संबंधित 120 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 44 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 67 प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते से किया गया, जिसमें 13057475/- रूपये पक्षकारों को क्षतिपूर्ति के रूप में दिलाई गई है।
न्यायालय में लंबित प्रकरणों के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के 185 प्रकरण, विद्युत विभाग के 253 प्रकरण, नगर निगम के 114 प्रकरण एवं अन्य 132 प्री-लिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण भी इस नेशनल लोक अदालत में किया गया जिसमें रूपये 5793791/- का राजस्व प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में न्यायाधीशगण श्री डी.के.नागले, विशेश न्यायाधीश, श्रीमति ममता जैन, ए.डी.जे, श्री मनोज कुमार सिंह ए.डी.जे, श्री सुनील कुमार जैन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री राजर्षि श्रीवास्तव, ए.डी.जे, श्री ललित किशोर, ए.डी.जे, श्री मुकेश कुमार, ए.डी.जे, श्री एम.के.जैन, ए.डी.जे, श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषि, ए.डी.जे, श्री राम विलास गुप्ता, ए.डी.जे, एवं संजय सिंह चौहान, सी.जे.एम., श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे, सचिव, श्री रामकुमार अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, बैंक, विद्युत एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे जिनका नेशनल लोक अदालत में सहयोग रहा।
प्राधिकरण के सचिव श्री सुनील कुमार जैन, न्यायाधीश के द्वारा लोक अदालत में सहयोग देने के लिए सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं पक्षकारों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर फलदार वृक्षों का वितरण भी राजीनामा करने वाले पक्षकारों न्याय वृक्ष के प्रतीक के रूप में किया गया इस नेशनल लोक अदालत में विशेश प्रकरण के रूप में जिला न्यायाधीश/मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में लंबित एक प्रकरण में जिसमें सड़क दुर्घटना में मृतक श्री दिनेश दुबे की पत्नि श्रीमति मंजु दुबे द्वारा श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के विरूद्ध मुआवजा राशि के लिए प्रकरण लगाया था जिसमें पीठासीन अधिकारी श्री एस.के. शर्मा, जिला न्यायाधीश के विशेष प्रयास से पक्षकारों में सुलह कराकर राशि रूपये 12 लाख की समझौता राशि आवेदिका श्रीमति मंजु दुबे को श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी से दिला कर प्रकरण का निराकरण किया गया।

No comments:

Post a Comment