Pages

click new

Monday, April 23, 2018

संसद आने से डरते हैं मोदी, मेरे आगे 15 मिनट टिक नहीं पाएंगे: राहुल

संसद में कामकाज न होने देने के खिलाफ उपवास कर चुके पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि मोदी संसद में आने से घबराते हैं.अगर मुझे 15 मिनट बोलने का मौका दिया जाए तो पीएम वहां खड़े नहीं रह पाएंगे. राहुल ने कहा कि संसद ठप करने का आरोप हम पर लगाया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि नीरव मोदी को बचाने के लिए यह चलने नहीं दी गई.
' बीजेपी के दिल में दलितों के लिए दर्द नहीं '
नई दिल्ली में संविधान बचाओ रैली में राहुल दलित वोटरों पार्टी की पैठ मजबूत करते दिखे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दिल में दलितों के लिए दर्द नहीं है. केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद से दलितों के प्रति अत्याचार बढ़े हैं. पुणे, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जहां भी देखें, उन्हें मारा जा रहा है. कुचला जा रहा है.
राहुल ने कहा कि देश के हरेक संवैधानिक संस्थान में संघ के लोगों को डाला जा रहा है. गरीब, दलित और महिलाओं को सुरक्षित करने वाला संविधान आज खुद खतरे में है. राहुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जैसी संवैधानिक संस्थाओं को दबाया जा रहा है.
राहुल ने कहा, 2019 में मोदी को जनता सुनाएगी अपने मन की बात
दलितों के खिलाफ अत्याचारों पर मोदी की चुप्पी पर राहुल ने सवाल उठाया. मोदी के के उस नसीहत पर चुटकी लेते हुए कहा कि रविवार को पीएम ने सांसदों से कहा कि चुप हो जाओ, मीडिया को मसाला देना बंद करो. मीडिया सिर्फ हमारे मन की बात सुने. अब 2019 में जनता मोदी जी को अपने मन की बात सुनाएगी.
कठुआ और उन्नाव रेप की घटनाओं पर राहुल ने कहा कि सरकार का नारा था- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. लेकिन अब नारा बदल गया है. लोग कह रहे हैं कि बीजेपी से बेटी को बचाओ.

No comments:

Post a Comment