Pages

click new

Saturday, April 14, 2018

सट्टा खिलाते 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आरोपियों के कब्जे से 5,650/-रूपये नगदी बरामद

 

TOC NEWS

इन्दौर. शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों पर अकुंश लगाकरआरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना चदंन नगर पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की 2 व्यक्ति लोहागेट चंदन नगर में सट्टा ले रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयेमौके पर पहुंचकर दोव्यक्तियों को पकडा गया। जिनसे पूछताछ करनें पर अपना नाम 1. इमरान पिता युसूफ मंसुरी निवासी चंदन नगर इंदौर 2. वसीम पिता रईस मंसुरी निवासी चंदन नगर इंदौर का होना बताया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से दो मोबाईल फोन, सट्टा पर्चिया तथा एवं लाखो रूपये का हिसाब लिखी किताब सहित कुल नगदी 5650 रूपये सट्टा के बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. अक्षय खडिया,  आर. जोगेश लश्करी, अभिषेक सिंह की सराहनीय व महत्वपुर्ण भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment