Pages

click new

Monday, April 2, 2018

बागी 2 ने BOX OFFICE: धमाकेदार 'टाईगर' वीकेंड.. एक साथ अक्षय कुमार, अजय देवगन पीछे!

Baaghi 2 के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS

30 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई टाईगर श्रॉफ दिशा पटानी स्टारर बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है। फिल्म पहले दिन से ही तोबड़तोड कमाई करती जा रही है और तीसरे दिन भी फिल्म ने अपनी कमाई में 30 प्रतिशत का इज़ाफा किया है।

माना जा रहा है कि फिल्म ने रविवार को लगभग 27 – 28 करोड़ की कमाई की है और बागी 2 का वीकेंड 73 – 75 करोड़ के आसपास हो गया है। वहीं सोमवार को भी बागी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है क्योंकि कई जगह आंशिक अवकाश है। यानि कि 4 से 5 दिनों में बागी 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन सकती है। इसी के साथ बागी 2 ने  काफी समय से सिनेमाघरों में चल रहे सूनेपन को भी खत्म कर दिया है।
ये खास इसलिए है कि क्योंकि बॉलीवुड में अभी तक केवल ए लिस्ट एक्टर्स ही ऐसा कर पाए हैं। वरना सभी को हफ्ता भर लग जाता है 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाने को। देखा जाए तो बागी 2 ने टाईगर श्रॉफ की बॉक्स ऑफिस पर लॉटरी लगा दी है।
वहीं अगर बागी 2, केवल 4 से 5 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेती है तो टाईगर श्रॉफ सलमान से लेकर अजय देवगन जैसे स्टार्स को टक्कर दे सकते हैं जो कि काफी बड़ी बात होगी।  वैसे तो सलमान खान को 3 दिनों में 100 करोड़ कमाने की आदत है। और अमूमन हर सुपरस्टार आजकल इतना ही समय लेता है।
एक नजरिए से टाइगर के लिए इस फिल्म का सुपरहिट होना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे पहले उनकी पिछली दो फिल्में मुन्ना माइकल और फ्लांग जट्ट बॉक्स आफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। अब जब बागी-2 को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है तो पूरी उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म इस की ब्लॉकबस्टर साबित हो।

No comments:

Post a Comment