Pages

click new

Sunday, April 15, 2018

खुशखबरीः BHIM ऐप से 1 रुपये के ट्रांजैक्शन करने पर मिलेगा 1000 रुपये तक कैशबैक

खुशखबरीः BHIM ऐप से 1 रुपये के ट्रांजैक्शन करने पर मिलेगा 1000 रुपये तक कैशबैक

भीम ऐप के लॅान्चिंग के एक साल पूरा होने पर सरकार ने भीम ऐप की तरफ लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए कैशबैक स्कीम की घोषणा की है। बता दें कि सरकार ने कैशबैक की योजना सभी ग्राहकों और व्यापारियों दोनों के लिए हि घोषणा की हैं।

कैशबैक का यह ऑफर 51 से लेकर 1000 रूपये तक होगा। जिसका फायदा दोनों ग्राहक और व्यापारी ऊठा सकेंगे। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल ही यानि 2017 में डॅा.भीम राव अम्बेडकर की जयंती के दिन भीम ऐप को लॅान्च किया था।

क्या है ऑफर

सरकार भीम ऐप के प्रचार के लिए भीम ऐप के जरिए पहले ट्रांजैक्शन पर 51 रूपये का कैशबैक का ऑफर दे रही है। वहीं भीम ऐप के जरिए ग्राहक महीने भर की बाकी लेन-देन पर एक महीने में 750 रूपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। वहीं ग्राहकों के अलावा व्यापारी वर्ग एक महीने में भीम ऐप के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर 1000 रूपये तक का कैशबैक पा सकते है।




इस ऑफर की खास बात यह है कि ग्राहक भीम ऐप के जरिए पहली ट्रांजैक्शन करके 51 रूपये तक कैशबैक प्राप्त कर सकता हैं। आपको बता दें कि इसके लिए ट्रांजैक्शन की न्यूनतम राशि की सीमा नहीं रखी गई है। जिसका मतलब है कि ग्राहक भीम ऐप से केवल एक रूपये की ट्रांजैक्शन कर 51 रूपये का कैशबैक हासिल कर सकता हैं।

कैसे करे BHIM ऐप डाउनलोड

कोई भी ग्राहक ऐप स्टोर या ऐप एंड्रॅायड पर जाकर भीम ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि भीम ऐप का साइज 2MB हैं। आपको बता दें कि भीम ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक है कि आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ हो।
बता दें कि भीम ऐप की खासियत यह हैं कि यह ऐप अंग्रेजी और हिन्दी के इलावा अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध हैं। जिससे कि लोगों को ऐप को समझने और उसके इस्तेमाल करने में कोई परेशानी ना हो।

No comments:

Post a Comment