Pages

click new

Friday, April 27, 2018

लोकसभा-विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगा : अरुण यादव

लोकसभा-विधानसभा अरुण यादव के लिए इमेज परिणाम
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष अरुण यादव ने एलान किया है कि वह आगामी विधानसभा अथवा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। वरिष्ठ नेता कमलनाथ को कांग्रेस की कमान सौंपने के निर्णय का स्वागत करते हुए यादव बोले कि उनकी नई भूमिका हाईकमान तय करेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बतौर अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं, उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। हम सभी लोग भाजपा की मौजूदा सरकार को उखाड़ने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
अगली भूमिका के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी मुलाकात होगी, उनके निर्देशों का पालन करूंगा। बतौर कार्यकर्ता मैं अपना काम करता रहूंगा, कार्यकाल की उपलब्धि के सवाल पर यादव ने कहा कि मुझे संगठन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला। 12 उपचुनाव हुए, जिसमें 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट कांग्रेस ने जीती।
बाद में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा के दौरान अध्यक्ष यादव ने स्पष्ट किया कि साढ़े चार साल तक प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व रहा, इसलिए क्षेत्र पर ध्यान नहीं दे पाया। अब क्षेत्र में जाकर नए सिरे से चुनावी तैयारी करना मुश्किल है इसलिए यह निर्णय लेना पड़ा। कांग्रेस की न्याय यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि अब नए सिरे से कार्यक्रम तय होगा।
बदलाव की जरुरत थी
यादव ने बताया कि अभी उनकी नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ से कोई चर्चा नहीं हुई है। दोपहर 12 बजे उन्हें इस निर्णय की सूचना मिली। संगठन में बदलाव की जरूरत थी इसलिए हाईकमान ने यह निर्णय लिया। यादव और ब्राहण समाज की उपेक्षा के संदर्भ में वह बोले कि पार्टी सभी समाज को एडजस्ट करेगी।

No comments:

Post a Comment