Pages

click new

Sunday, April 1, 2018

पति-पत्नी आईपीएस व आईएएस दोनों ने भरा सरकार का खजाना

TOC NEWS // भोपाल

Image may contain: 1 person

यह अजब संयोग है कि मप्र कैडर के आईपीएस अधिकारी श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं आईएएस अधिकारी श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव पति पत्नी हैं और दोनों ने इस साल राज्य सरकार के खजाने को भरने में रिकार्ड बनाया है।

शैलेंद्र श्रीवास्तव जी परिवहन आयुक्त हैं उन्होंने लक्ष्य से 500 करोड़ ज्यादा का राजस्व एकत्रित किया। उनकी पत्नी श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव महानिरीक्षक पंजीयन हैं। रियल स्टेट कारोबार की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। 
Image may contain: 1 person, standing
ऐसे में कल्पना जी के सामने टार्गेट पूरा करना ही कठिन था। लेकिन सभी जानते हैं कि कल्पना जी धुन की पक्की हैं। उन्होंने भी पंजीयन अफसरों की बैठकें की और लक्ष्य 4300 करोड़ की जगह 4800 करोड़ की वसूली कर सरकार का खजाना भर दिया।
प्रदेश के प्रशासनिक हलकों में यह दम्पत्ति इस उपलब्धि के कारण चर्चा में है। तय है सरकार की आंख का तो नूर हैं ही, क्योंकि लक्ष्य के लिए इतने सक्रिय अफसर कम ही हैं।की सरकारों के समय केंद्र के समान डी.ए. लेने में भी संघर्ष करना पड़ता था। अब यह निर्णय लिया गया है कि जब भी केंद्र डी.ए. बढ़ाएगा, राज्य सरकार उसके अनुसार ही डी.ए. बढ़ा देगी।

No comments:

Post a Comment