Pages

click new

Sunday, April 8, 2018

एक्ट्रेस का आरोप -मैंने फिल्ममेकर्स को भेजे बिन कपड़ो के वीडियोज, फिर भी…


TOC NEWS

नई दिल्‍ली। तेलुगू फिल्‍मों की स्‍ट्रगलिंग एक्‍ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्‍टिंग काउच के विरोध में शनिवार को हैदराबाद में फिल्‍म चैंबर के बाहर टॉपलेस होकर सड़क पर बैठ गईं। उन्‍होंने टॉलीवुड (दक्षिण भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री) की बड़ी-बड़ी हस्तियों पर गंभीर आरोप लगाया। इसके अलावा श्री ने टॉलीवुड में 75 प्रतिशत स्‍थानीय कलाकारों को मौका दिए जाने के लिए आरक्षण की मांग करने लगीं। श्री रेड्डी ने आरोप लगाया कि तीन फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) की मेंबरशिप नहीं दी गई। इसके अलावा फिल्‍मों में काम के नाम पर डायरेक्‍टर उनसे न्‍यूड फोटो भेजने को कहते थे। रेड्डी ने बताया कि उन्‍होंने कई डायरेक्‍टर्स को अपनी न्‍यूड फोटो भेजी लेकिन फिर भी उन्‍हें काम नहीं मिला। आईए आपको विस्‍तार से बताते हैं पूरा मामला। ये भी बताते हैं कि रेड्डी ने जिसपर ये आरोप लगाया है उनका क्‍या कहना है, लेकिन उससे पहले पढ़ लीजिए श्री रेड्डी की पूरी प्रोफाइल।

श्री रेड्डी का प्रोफाइल

श्री रेड्डी दक्षिण भारतीय फिल्‍मों की एक स्ट्रगलर एक्ट्रेस हैं। श्री रेड्डी अपनी बोल्डनेस के लिए पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। श्री रेड्डी टॉलीवुड और साउथ मूवीज में काम करती हैं। जानकारी के मुताबिक वो तीन फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं और आगे उनकी कुछ फिल्‍में आने वाली हैं। कुछ दिन पहले भीश्री रेड्डी ने सोशल मीडिया पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया था।

लोग कह रहे हैं साउथ की पूनम पांडे

श्री रेड्डी के इस तरह के विरोध के बाद इंटरनेट पर यूजर्स ने उन्हें निगेटिव रिस्पॉन्स दिया है और उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों की पूनम पांडे कहा है। याद हो कि कुछ दिनों पहले फिल्म 'अय्यारी' की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कहा था कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज़ नहीं होती।

मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) के प्रेसिडेंट ने दिया जवाब

प्रदर्शन के एक दिन बाद एमएए के प्रेसिडेंट शिवाजी राजा ने श्री रेड्डी के आरोपो का जवाब दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि वो सिर्फ ड्रामा कर रही हैं। एसोसिएशन से जुड़े 900 लोगों ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है। वो पब्लिकसिटी के लिए ऐसे बेबुनियादी आरोप लगा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) के प्रेसिडेंट शिवाजी राजा ने कहा कि श्री रेड्डी ने जो किया वो बहुत डिस्टर्बिंग है। एमएए ने श्री रेड्डी की मेंबरशिप एप्लीकेशन रिजेक्ट की थी।


एमएए से जुड़े 900 से ज्यादा मेंबर श्री रेड्डी के साथ काम नहीं करना चाहते

शिवाजी राजा ने कहा कि एमएए से जुड़े 900 से ज्यादा मेंबर श्री रेड्डी के साथ काम नहीं करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि श्री रेड्डी झूठ बोल रही हैं। वो पब्लिकसिटी के लिए ड्रामा कर रही हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी, अगर कोई उसका सपोर्ट करने की कोशिश करेगा तो उसे भी एमएए से बाहर कर दिया जाएगा।

श्री रेड्डी 'नेशनल सेलेब्रिटी' बन गई हैं : राम गोपाल वर्मा

फिल्मकार राम गोपाल वर्मा का कहना है कि हैदराबाद में न्यूड होकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद अभिनेत्री बनने की इच्छा रखने वाली श्री रेड्डी 'नेशनल सेलेब्रिटी' बन गई हैं। राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, श्री रेड्डी नेशनल सेलेब्रिटी बन गईं हैं। मुंबई में जो लोग पवन कल्याण (दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता) के बारे में नहीं जानते, श्री रेड्डी के बारे में बात कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment