Pages

click new

Saturday, April 14, 2018

नाबालिग से देह व्यापार कराने वाले आरोपियों पुलिस ने किया गिरफ्तार




होशंगाबाद। नाबालिग आवेदिका ने थाना आकर रिपोर्ट कि, वह दो माह घनश्याम रघुवंशी के घर पर बर्तन झाड़ू पोछा करने का काम कर रही हूँ। उसी दौरान घनश्याम ने और उसके साथी पवन ने जान से मारने की धमकी देकर गलत काम कर रहे थे।

एक माह पूर्व पवन रघुवंशी मुझे जबरदस्ती मुंबई ले गया और मुंबई में रसूल मिया को मुझे बेंच दिया और इस तरह मुझे आखरी बार इंदौर में सत्तार मिया को बेंचा गया, जिसने मुझसे धंधा करवाया और पैसे वसूले । एक दिन मौका पाकर ट्रेन मे बैठकर भाग आई हूँ ।
शिकायत पर थाना सिवनी मालवा में अपराध कायम किया गया एवं अनुविभागीय अधिकारी अजय संगर एवं थाना प्रभारी अजय तिवारी के नेतृत्व में घटित विशेष टीम ने 48 घंटे में 5 में से 4 आरोपियों हिरासत मे लेकर विवेचना अधिकारी के सुपुर्द किया। एक आरोपी रसूल निवासी विरार मुंबई की गिरफ्तारी होना शेष है ।

No comments:

Post a Comment