Pages

click new

Wednesday, April 4, 2018

जंगल में मिला युवती का शव, फैली सनसनी

मशोबरा बेखलटी रोड जंगल में युवती का शव के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS
मशोबरा बेखलटी रोड पर चौरागांव के नजदीक जंगल में युवती का शव मिला है। मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संगीता आयु 20 साल पुत्री बिहारी लाल निवासी गवास का शव जंगल से बरामद किया गया है।
 
बीते दिन ही संगीता के परिजनों ने रोहड़ू के चिड़गांव थाने में एफआईआर नंबर 19/18 मामला दर्ज कराया था। चिड़गांव थाने के तहत खाबल गांव के पृथ्वीराज (उम्र 39 साल) के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने जुन्गा लैब से फारेंसिक एक्सपर्ट बुलाकर मौके से सैंपल भी लिए हैं।

नशे की ओवरडोज पर भी संशय

एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया आरोपी पृथ्वीराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 364 (किसी को मार देने के इरादे से अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर ही युवती का शव बरामद किया गया। वहीं युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए आईजीएमसी के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं पुलिस को अंदेशा है कि नशे की ओवरडोज से भी युवती की मौत हो सकती है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment