Pages

click new

Tuesday, April 24, 2018

कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के ख़ून के धब्बे हैं: सलमान खुर्शीद

salman khurshid ani news india

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एमएमयू) में कहा है कि उनकी पार्टी और उनके दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे लगे हैं. कांग्रेस शासन के दौरान हुए बाबरी विध्वंस और मुस्लिम विरोधी दंगों को लेकर पूछे गए सवाल पर सलमान खुर्शीद ने यह बयान दिया.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, खुर्शीद ने कहा, ‘हमारे दामन में ख़ून के धब्बे हैं और इसी वजह से आप हमसे ये कह रहे हैं कि अब अगर आप पर कोई वार करे तो हमें बढ़कर उसे रोकना नहीं चाहिए, हम ये धब्बे दिखाएंगे… कि तुम समझो कि ये धब्बे तुम पर लगे हैं, ये धब्बे तुम पर न लगे, तुम वार इनपे करोगे धब्बे तुम्हारे लगेंगे, हमारे (कांग्रेस) इतिहास से कुछ सीखो और समझो, इसके बाद अपना हश्र ऐसा मत करो कि तुम 10 साल बाद अलीगढ़ यूनिवर्सिटी आओ और आप जैसा कोई सवाल पूछने वाला भी न मिले.’
अपने सवाल में आमिर ने खुर्शीद पूछा था कि 1947 में आज़ादी के बाद हाशिमपुरा, मलियाना, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, मुरादाबाद, भागलपुर, अलीगढ़ आदि जगहों पर मुसलमानों का नरसंहार हुआ. इसके अलावा बाबरी मस्जिद के दरवाजे खुलवाना और फिर इसका विध्वंस आदि घटनाएं कांग्रेस के शासन काल में हुई हैं.
हालांकि बाद में सफाई देते हुए उन्होंने इस बयान को व्यक्तिगत बताया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार खुर्शीद ने कहा, ‘ये मेरे व्यक्तिगत विचार हैं और इंसानियत के नाते ऐसा कहा था. मैंने जो कहा था उसे आगे भी कहता रहूंगा.’
खुर्शीद के इस बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में का 5000 दंगे हुए हैं.
एक समाचार चैनल से बातचीम में नकवी ने कहा, ‘भिवंडी से भागलपुर और मेरठ से मलियाना तक कांग्रेस तथा कांग्रेस के सेक्युलरिज़्म के सूरमाओं ने निर्दोष लोगों की हत्याओं को देखा है. कांग्रेस के शासनकाल में 5000 दंगे हुए हैं. कांग्रेस ने दंगों की आड़ में अपनी राजनीति चमकाई है. इस शर्मनाक इतिहास पर देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.’
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमनियन स्वामी ने कहा कि कांग्रेस पर सिर्फ़ मुसलमानों के ख़ून के धब्बे नहीं बल्कि सिखों के भी ख़ून के धब्बे भी लगे हैं.

No comments:

Post a Comment