Pages

click new

Saturday, April 28, 2018

नीतीश कुमार होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री, जेडीयू प्रदेश सचिव ग्लेन पॉल का बयान



  • मध्यप्रदेश के जेडीयू प्रदेश सचिव ग्लेन पॉल का बयान
  • स्वच्छ बेदाग चेहरे की आज देश को जरूरत , नीतीश में वो  सारे गुण
  • अब तक नही लगे कभी करप्शन के आरोप
  • जबलपुर में ग्लेन पॉल ने दिया बयान
जबलपुर । देश में अभी भी मोदी लहर चल रही है, कांग्रेस को हर तरफ से मुंह की खानी पड़ी रही है इस बीच अब नीतीश कुमार को जेडीयू के कुछ नेता नेक्स्ट प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाह रहे हैं औऱ ये हवा अब मध्यप्रदेश से चल रही है जहां पर जेडीयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूरज जायसवाल प्रदेश में अपनी ताकत बढ़ाने का दावा कर रहे हैं वही प्रदेश के सचिव ग्लेन पॉल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुरीद हो चुके हैं और उन्होंने ये नारा तक दे डाला की अब की बार नीतीश कुमार ,
ग्लेन पॉल का कहना है की देश को प्रधानमंत्री के रूप में एक नए चेहरे की जरूरत है ,एक ईमानदार फेस जिस पर कोई भी आरोप ही न हो करप्शन  के उसको प्रधानमंत्री के रुप में चुनना चाहिए, बतौर सबूत आप देख सकते हैं की बिहार में 12 साल का सुशासन जिस में एक भी किसान ने आत्महत्या नही की है, बीज खाद सब फ्री है ,बिहार में बिजली के रेट भी सब से कम है जो की वो दूसरों से बिजली ले रहा है ,बिहार में शराबबंदी, अपराध जीरो पर है नीतीश कुमार का ही कमाल है

मध्यप्रदेश में बढ़ी जेडीयू की ताकत

भोपाल में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में मध्यप्रदेश प्रभारी विद्यासागर निषाद ने कार्यकर्ताओं से अपील की है की सभी 2018 का लक्ष्य तय कर ले पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है ।प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने कहा की हम विकल्प के तौर पर सब से ज्यादा मजबूत है लिहाजा जनता हमको चुन रही है ।हमारे कार्यकर्ता जगह जगह जा कर बिहार के सुशासन की याद दिला कर और नीतीश कुमार की छबि को सामने रख कर चुनावी मैदान में आ चुके हैं ,जनता सभीपार्टियो को प्रदेस में देख चुकी है अब प्रदेश में जेडीयू की बारी है

No comments:

Post a Comment