Pages

click new

Friday, April 6, 2018

डोली से पहले उठी अर्थी, एकतरफा प्यार में आशिक ने रेत दिया गला

TOC NEWS

सुलतानपुर। प्रदेश के सुल्तानपुर में एमएससी फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट खुशबू पाण्डेय की शादी इस साल दिसम्बर में होनी थी। लेकिन शादी से 8 महीने पहले पड़ोस के ही सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर उसकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। 

अंत में प्लानिंग के तहत उसने जहर खा लिया और खुद को लखनऊ रेफर करा लिया। लेकिन पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर शातिर दिमाग आशिक को हिरासत में ले लिया।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रामपुर पाण्डेय पुरवा का मामला
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रामपुर पाण्डेय का पुरवा निवासी राजीव पाण्डेय रेलवे लखनऊ में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि इनकी 24 वर्षीय पुत्री खुशबू अपनी छोटी बहन के साथ शौच गई थी, जहां घात लगाकर बैठे मुन्ना चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर खुशबू की गला रेत कर हत्या कर दी। छोटी बहन की सूचना पर जब परिजनों ने जाकर देखा तो गांव के किनारे केले के खेत में खुशबू का शव पड़ा था। शव को देख घर में कोहराम मच गया, उधर खबर मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
आरोपी युवक ने खाया था ज़हर, अब पुलिस हिरासत में
पुलिस की छानबीन में पता चला की पड़ोस के घर में एकाएक ताला बंद हो गया और लोग फरार हो गए हैं। पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता लगा कि अनूप उर्फ़ रामजी चौहान ने जहर खा लिया है और परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर गए हैं।
पुलिस बल इधर हॉस्पिटल पहुंचा उधर युवक खुद को लखनऊ के लिये रेफर करा चुका था, इस पर पुलिस को शक हो गया। पुलिस ने समय रहते उसे हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने युवती के चाचा की तहरीर पर जहर खाने वाले युवक समेत अरुण चौहान और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
12 मार्च को हुई थी गोद भराई की रस्म
आपको बता दें कि छात्रा खुशबू पांडे की बीते 12 मार्च को गोद भराई की रस्म अदा हुई थी और इसी साल 24 दिसंबर में उसकी शादी होनी थी। वो शहर के गणपत सहाय डिग्री कॉलेज में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वहीं वारदात की सूचना मिलने पर खुशबू के पिता राजू पांडे ड्यूटी से घर पहुंचे और शहर में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया।

No comments:

Post a Comment