Pages

click new

Friday, April 6, 2018

ए.टी.एम. और क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाला अंतर्राष्‍ट्रीय गिरोह ग्‍वालियर पुलिस की गिरफ्त में

ए.टी.एम. और क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाला अंतर्राष्‍ट्रीय गिरोह ग्‍वालियर पुलिस की गिरफ्त में
ग्‍वालियर। पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष के निर्देशन में ग्‍वालियर पुलिस ने लोगों के ए.टी.एम. और क्रेडिट कार्ड क्‍लोनिंग कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्‍यों हरिमोहन शिवहरे निवासी मोहगांव भिंड एवं इमरान खान निवासी मुंबई को गिरफ्तार किया।
आरोपी शातिर ठग हैं और अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया, जापान और ब्रिटेन से क्रेडिट कार्ड का डाटा चुराकर कार्ड की क्‍लोनिंग करके करोड़ो रूपये की ठगी करते थे। ठगों ने ग्‍वालियर क्षेत्र के कई नागरिकों को निशाना बनाया था और अवैध तरीके से उनके ए.टी.एम. से लाखों रूपये निकाल लिये थे।
पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू की और सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को पहचान कर गिरफ्तार किया। इस ठगी का मास्‍टर मांइड कीनिया का हिलेरी और कलाम खान है। आरोपी विदेशों  से अवैध रूप से मंगाए गए कैमरे और स्‍कीमर से कार्ड की क्‍लोनिंग करते थे।

No comments:

Post a Comment