Pages

click new

Saturday, April 7, 2018

उज्जैन में गुर्जर महासभा के नेता ने हार्दिक पटेल पर फेंकी स्याही

Image may contain: 3 people, people standing
TOC NEWS

उज्जैन। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के उज्जैन आगमन पर होटल मेघदूत के बाहर एक युवक ने उनके कपड़ों पर स्याही फेंक दी जिसके बाद उक्त युवक मिलिंद गुर्जर की जमकर हुई पिटाई। पुलिस के हवाले किया ।

पाटीदार नेता और पटेल नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल मध्यप्रदेश के प्रवास पर हैं। इसी दौरान उज्जैन में हार्दिक पटेल पर स्याही फेंके जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है गुर्जर महासभा के किसी नेता की ओर से हार्दिक पर स्याही फेंकी गई है। फेंकने वाले ने हार्दिक के मध्यप्रदेश दौरे पर आपत्ति जताई है। स्याही होटल मेघदूत में पत्रकार वार्ता से पहले फेंकी गई। स्याही फेंके जाने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।   
इससे पहले आज सुबह उस समय जिले में राजनैतिक घमासान हो गया जब उन्हें बताया गया कि जिले में कल से धारा 144 लगी है। इस पर हार्दिक बिफर गए। इतना ही नहीं उनके पहुंचने से पहले ही भाजपा युवा मोर्चा ने जम कर विरोध किया ओर मन्दसौर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह को ज्ञापन दिया। 
प्रशासन द्वारा लगाई गयी धारा 144 से पाटीदार नेता हार्दिक नाराज हो गए। उनके समर्थकों ने सभी कार्यक्रमों की इजाजत प्रशासन से ले रखी थी फिर भी हार्दिक पटेल नाराज हुए और मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा।
 

No comments:

Post a Comment