Pages

click new

Thursday, April 5, 2018

खाकी पर लगा दाग, महिला से जबरदस्ती की कोशिश, कैमरे में कैद पूरा वाक्या

TOC NEWS

उज्जैन। मक्सी जीआरपी के प्रभारी ने खाकी को कलंकित करने का काम किया है, खाकी से मदद की गुहार लगाने पहुची एक महिला को थानेदार ने अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहा पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसे अधिकारियों ने जप्त कर लिया है।

थाना प्रभारी की इस करतूत के बाद अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाई करते हुए चौकी प्रभारी को पहले तो गिरफ्तार किया और निलंबित कर दिया। उज्जैन जीआरपी के अंतर्गत आने वाली मक्सी जीआरपी चौकी के प्रभारी के ऊपर एक महिला के साथ छेडछाड़ और ज्यादती करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। जीआरपी चौकी प्रभारी के पास एक महिला मदद के लिए पहंुची थी लेकिन चौकी प्रभारी ने मदद करने के बजाए उसे अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया, महेन्द्र सालुखे नामक के चौकी प्रभारी की ये करतूत थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
दरअसल पूरा मामला मक्सी जीआरपी चौकी का है चैकी प्रभारी ने चौकी के अंदर ही एक महिला से छेड़छाड़ कर दी। मामले में रेलवे पुलिस ने आरोपी चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया है। 

No comments:

Post a Comment