Pages

click new

Saturday, April 14, 2018

नरसिहपुर कोड़िया : ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज़पेपर एसोसिएशन का सम्मान समारोह संपन्न 

Image may contain: 6 people, people sitting, table and indoor

नरसिहपुर कोड़िया . आज बुलंद आवाज के संपादक ओर आइसना के संभागीय अध्यक्ष शम्भू नारायण शर्मा को मुख्यमंत्री के द्वारा उनकी लेखनी के कारण विशेष तौर पर सम्मानित किया उसी को लेकर आज अपने अध्यक्ष के सम्मान मिलने के कारण आइसना ग्रुप द्वारा उनके सम्मान में कोड़िया ग्राम में आयोजन रखा

जिसमें मुख्य रूप से मीसा बन्दी के सदस्य अरुण अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री हरि प्रताप ममार सुशील अग्रवाल चंदशेखर हरदेनिया प्रेम नरायण कौरव वरिष्ठ आइसना सदस्य प्रहलाद कौरव पूर्ब जिला संयोजक अमर नोरिया आसुकांत जेन केलाश रजक रमजान खान राज पाल यादव ने पत्रकारिता को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये अंत मे आइसना के जिला अध्यक्ष मनजीत छावड़ा ने कहा की समाज का पत्रकार एक दर्पण है और उसे पत्रकार ओर आम लोगों के बीच निरन्तर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए 
Image may contain: 2 people, indoor
Image may contain: 3 people, people standing
खासकर ग्रामीण अंचल में इस मौके पर शम्भू नरायण जी किसी कारण बस ना आने के कारण तहसील समिति द्वारा उनको दिया जाने बाला स्मृति चिन्ह जिलाध्यक्ष को सोपा गया अंत मे आभार प्रदर्शन ब्रजेश रजक द्वारा किया इस मौके पर आइसना के जिलाध्यक्ष द्वारा सफल आयोजन पर महासचिव उपाध्यक्ष ओर तहसील प्रमुख को स्मृति चिन्ह भेंट किये संभागीय अध्यक्ष को मिले हुये सम्मान में बृक्षारोपण पर भी किया गया इस मौके पर आशीष नेमा केके कोरी रूपेशसोनी के के कौरव ओमप्रकाश पटेल मनोहर नामदेव रितेश कौरव रोहित रजक दशरध बर्मा आदि अनेको आइसना के पत्रकार मौजूद थे 



Image may contain: 2 people, people sitting, people standing, table, indoor and food



Image may contain: 3 people, people smiling, people standing, people sitting and indoor
Image may contain: 6 people, including Manjeet Chhawra, people smiling, outdoor

No comments:

Post a Comment