Pages

click new

Friday, April 13, 2018

उन्नाव गैंगरेप केस: सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

कुलदीप सिंह सेंगर हिरासत में के लिए इमेज परिणाम
सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हिरासत में

लखनऊ:  उन्नाव गैंगरेप मामले में गुरुवार को हुए जमकर हंगामे के बाद आखिरकार आरोपी बांगरमऊ सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। 

बताया जा रहा है कि कुलदीप को सीबीआई ने उनके लखनऊ स्थित घर से सुबह करीब 4.30 बजे पकड़ा है। अब सीबीआई आरोपी विधायक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। 
जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए जाने के बाद कुलदीप सिंह को लखनऊ के हजरतगंज स्थिति सीबीआई ऑफिस ले जाया गया है। यहां पर सीबीआई उससे लगातार पूछताछ कर रही है।
बता दें कि सरकार से आदेश जारी होने के बाद कुलदीप के खिलाफ माखी पुलिस स्टेशन में बलात्कार सहित अन्य धाराओं के मामले में केस दर्ज किया गया था। वहीं बुधवार को आदेश जारी कर सरकार ने इस केस की सीबीआई से जांच की अनुशंसा की थी।
इसके बाद ही सीबीआई ने यह कदम उठाया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच के लिए पहले एसआईटी गठित की गई थी। जिसने एक दिन की रिपोर्ट योगी सरकार को सौंपी थी। इस रिपोर्ट के बाद ही सरकार ने सीबीआई को यह जांच सौंपने का फैसला लिया था।
वहीं उन्नाव और कठुआ गैंगरेप मामले में सरकार के उदासीन रवैये पर कांग्रेस ने बुधवार रात को इंडिया गेट तक मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment